न्यू Toyota Fortuner VS Fortuner Leader 2025 कौन है असली ,फीचर्स |कीमत |इंजन मिलेगी पूरी जानकारी

Toyota Fortuner India

इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद आने वाली तगड़ी SUV मतलब सबसे पहिले Toyota Fortuner का नाम सामने आता है। जोकि अपने इंजन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है । इस ब्लॉग में आपको सारी जानकारी देने वाला हु।

सबसे पहिले बात करे तो में आपको बता दू ,आप एक बहुत सारे फीचर्स वाली कार लेना चाहते है। तो यह गाड़ी आपके लिए नही है ।क्युकी  Toyota की गाड़िया कंफर्ट , पावर  और सालो साल चलने वाली व्हीकल के रूप लोगोको काफी पसंद  आती है । जैसे Toyota fortuner और Toyota Innova इन गाड़ियों के भारत में लोग दीवाने है।

Toyota Fortuner

Toyota Fortuner Ex Showroom Price 

फॉर्च्यूनर में  आपको काफी सारे विकल्प दिए है । बेस मॉडल पेट्रोल 4X2 मैन्युअल ट्रांसमिशन 33.43 लाख से मिल  जाता है । उसमे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन 34.02 में आपको मिल जाता  है । डीजल में आपको 4X2 मैन्युअल ट्रांसमिशन 35.93 लाख में मिल जाता है । वही आप इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लेते है, तो आपको 38.21 लाख में मिलता है ।अगर ऑफ रोडिंग आपको करनी है ,तो आप इसके 4X4 मैन्युअल ट्रांसमिशन 40.03 लाख में मिल जाता है, वही आप 4X4 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लेते है तो आपको 42.32 लाख के एक्स शोरूम की कीमत में मिल जाता है ।

tata fortuner 2024 black

Fortuner variant

Toyota Fortuner में आपको काफी सारे वेरिएंट मिलते है,जैसे की Toyota Fortuner  साथ ही अभी लॉन्च हुई न्यू Toyota Fortuner Leader edition और जो सबकी पसंद Toyota Fortuner Legender इंडियन मार्केट में मिल जाती है| उसके अलावा बाहरी देशोमे आपको इसका एक बहुत ही प्यारा और फीचर्स की कमी न दर्शाने  वाला मोडल  बिकता जोकि है ,Toyota Fortuner GR-Sport लेकिन वो इंडिया में अभी मौजूद नहीं है । 

Toyota Fortuner Engine Specifications 

टोयोटा आपने इंजन में इतना पावर देती है, लोगोको चनलेमे अलग ही फीलिंग आती है ,यही बहुत बड़ी टोयोटा की खासियत है । तो बात करते है इसके इंजन की तो  2.7 लीटर का पेट्रोल 2694 cc का होने वाला है ,जोकि 163 bhp जिसमे 245 NM का टॉक जनरेट करता है ,जिसमे आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन-5 स्पीड और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है| दूसरी तरफ डीजल में देखे तो आपको थोड़ा ज्यादा पावर वाल इंजन मिलता है ,जोकि 2755 cc उसमे 201 bhp की पावर और 420 NM का टॉक मैन्युअल ट्रांसमिशन में और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 500 NM का टार्क जनरेट करता है  । लगभग फॉर्च्यूनर में 3 मोड मिलने वाले है ,जिसमे आपको Eco , Normal , Sport  के साथ एक हाथी की पावर मिलने वाली है ।

Toyota Fortuner Safety Features

सुरक्षा के मामले में टोयोटा कभी किसी कंपनी से पीछे नहीं है ,इस सेगमेंट में बेहतर सेफ्टी टोयोटा फॉर्च्यूनर में आपको मिलने वाली है , जैसे 7 एयर बैग्स साथ में ABS+EBD , traction control और भी सेफ्टी फीचर्स मिलते है, जिससे आपकी जीवन में दुर्घटना से सुरक्षित रखने के लिए यह कार आपको नाराज नहीं करने वाली ।

tata fortuner 2024 safety features

Toyota Fortuner Comparison 

टोयोटा फॉर्च्यूनर के टक्कर में कोई भी कार अभी तक इंडिया में नही है, वैसे लोगोके दिलो में इस गाड़ी के लिए अलग एक जगह बनाई है, लेकिन इंडिया में MG-Gloster में  फीचर्स बहुत सारे मिलते है, लेकिन इस गाड़ी का जो रोड प्रेजेंस है वो किसी और गाड़ी में नही देखने मिलती है, वैसे पुराने मार्केट में देखा जाय तो Ford Endeavour Price And Launch Date In India:-देखते ही उड़ा देंगी लोगोके होश जानिए कीमत की तुलना फॉर्च्यूनर के सात हो सकती है Ford Endeavour इंडिया में लॉन्च होने वाली है, तो आप मेरे ब्लॉग पे विजिट कर सकते है, हमने आपको पूरी जानकारी देनेकी कोशिश की है ।

tata fortuner 2024

Toyota Fortuner FAQ

Que-1 टोयोटा फॉर्च्यूनर एक्स शोरूम कितने में मिलने वाली है ?

टोयोटा फॉर्च्यूनर 4×2 में आपको 33.43 लाख से लेकर 4X4 में आपको 51.44 लाख तक होने वाली है

Que-2 टोयोटा फॉर्च्यून में कितने लोग बैठ सकते है ?

टोयोटा फॉर्च्यूनर एक 7 सीटर SUV के रूप में मिल जाती है।

Que-3 टोयोटा फॉर्च्यूनर में लेगेंडर की ऑन रोड प्राइस ?

टोयोटा फॉर्च्यूनर लिजेंडर ₹51.44 लाख में मिल जाता है।

Mahindra XUV 3XO ने किया धमाका मात्र 7.49 लाख में इतने सरे फीचर्स मिलेगी पूरी जानकारी |

Mahindra Thar ROXX Price and Features :- धमाकेदार एंट्री के साथ लॉन्च हुई महिंद्रा थार रॉक्स 🎀

Mahindra Scorpio Classic S11 💖दिलोकी धड़कन जानिए क्या है, खास लोग करते है इतना पसंद |

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Hybrid Fortuner लॉन्च – ज़्यादा पावर, कम फ्यूल खर्च! Tata Altroz 2025 फेसलिफ्ट–जानिए क्या-क्या बदला है इस बार 2025 Kia Sonet की पहली झलक – अब मिलेगा बड़ा टचस्क्रीन और नए फीचर्स न्यू Maruti Suzuki Brezza 2025 अब मात्र ₹8.69 लाख की प्राइस में न्यू Kia Clavis सेगमेंट की बेस्ट कार होंगी जल्द लॉन्च जानिए प्राइस