Site icon Auto board

न्यू Kia Carens Clavis🔥नई पहेचान के साथ 7-सीटर सेगमेंट पर करेगी राज मात्र ₹11.49 लाख की प्राइस में

Kia Carens Clavis

Kia Carens Clavis Design

किया मोटर्स भारत में अपनी नई एसयूवी, किया क्लाविस, को 2025 में लॉन्च करने वाली है, जोकि न्यू अपडेट फीचर्स ,दमदार इंजन और बैटरी वेरिएंट के साथ जल्द ही होंगी लॉन्च । यह एसयूवी किया की मौजूदा लाइनअप में सॉनेट और सेल्टोस के बीच स्थित होगी, जिससे यह एक नई सेगमेंट को जन्म देगी। क्लाविस को विशेष रूप से भारतीय मार्केट के लिए डिजाइन किया गया है, जोकि बेस्ट टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ आपको देखने मिल सकती है।

Kia Carens Clavis Exterior

क्लाविस का डिज़ाइन बॉक्सी और मस्कुलर है, जो इसे एक मजबूत और अग्रेसिव  लुक देता है । इसमें वर्टिकल एलईडी हेडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल्स, और एल-आकार की टेललाइट्स शामिल हैं। इसके अलावा, रूफ रेल्स और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स इसके रग्ड लुक को और बढ़ाते हैं। क्लाविस का डिज़ाइन किया के EV9 और कार्निवल से प्रेरित है, जिसमें आपको कंफर्ट और प्रीमियम क्वालिटी मैटीरियल्स मिलने वाले है।

Kia Carens Clavis Price & Launch

क्लाविस के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स लॉन्च हो चुके है, जिसकी आप बुकिंग कर सकते है , जबकि इलेक्ट्रिक वेरिएंट छह महीने बाद पेश किया जाएगा। जबकि पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस ₹11.49 लाख से शुरू होकर ₹17.99 लाख तक टॉप मॉडल आपको देखने मिल जाता है, जिसमें यह कार सेगमेंट की सभी कार के साथ मुकाबला कर सकती है , और 7-सीटर में आपके लिए बेस्ट आप्शन बन जाती है |

Kia Carens Clavis Features

क्लाविस में आपको बहुत ही टॉप क्वालिटी के फीचर्स मिल जाते है, जैसे इसमें 2 स्पोक स्टेरिंग व्हील, डुअल 12.03″इंच स्क्रीन सेटअप, 4 वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टटेबल ड्राईवर सीट्स, 8 बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम. वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, और 17″इंच अलॉय व्हील,ऑटो हेड लैम्प्स जैसे फीचर्स शामिल है।

Kia Carens Clavis Engine

क्लाविस में किया सॉनेट का इंजन आपको देखने मिल सकता है ,जोकि थोड़े बदलाव करने के बाद मिल जाता है |

बात करे ट्रांसमिशन की तो आपको इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड İMT, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, और 7-स्पीड DCT जोकि स्मूद शिफ्टिंग में आपको मिल जाते है ।

Mileage:- इसमें आपको लगभग 17-18 kmpl का माइलेज मिलने वाला है |

Kia Carens Clavis Safety

न्यू किआ कैरेंस क्लाविस में आपको बेस्ट बिल्ड क्वालिटी के साथ मिलने वाली है जिसमे 6-एयर बैग्स बेस वेरिएंट से ही आपको मिलते है,फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर ,डैशकैम+ड्यूल विव ,हिल होल्ड ,स्टेबिलिटी प्रोग्राम,टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम {TPMS} , ABS+EBD ,लेवल 2-ADAS ,360कैमरा ,ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसे प्रीमियम सेफ्टी फीचर्स आपको इसमें मिलते है जोकि जल्द ही लॉन्च होने वाली है |

Kia Carens Clavis Electric Veriant

कैरेंस क्लाविस एमपीवी का एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी पेश किया जाएगा, जिसमें 40-50 kWh की बैटरी और लगभग 450-500 किमी की रेंज होने की संभावना है। यह वेरिएंट पेट्रोल और डीजल मॉडल्स के लॉन्च के कुछ महीनों बाद लॉन्च होगा जिसकी पूरी जानकारी लॉन्चिंग पर आपको मिलने वाली है ।

Colours:– किआ ने इसमें आपको शानदार कलर दिए है जिसमे आइवरी सिल्वर ग्लॉस ,इम्पीरियल ब्लू.ग्लेशियर वाइट,पेव्टर ओलाइव,ग्रेविटी ग्रे,स्पर्क्लिंग सिल्वर,औरोरा ब्लैक पर्ल,क्लियर वाइट जैसे प्रीमियम कलर दिए गए है |

Kia Carens Clavis Conclusion

किया कैरेंस क्लाविस 2025 भारतीय एसयूवी बाजार में एक नया और रोमांचक ऑप्शन आपको मार्केट में देखने मिल जाता है । इसके मॉडर्न डिज़ाइन, प्रीमियम फीचर्स, और बेस्ट पावरट्रेन विकल्प इसे एक सर्वगुण सम्पन्न पैकेज बनाते हैं। यदि आप एक स्टाइलिश, कंफर्ट, और सेफ्टी वाली एसयूवी की तलाश में हैं, तो किया क्लाविस आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन बन जाता है।

Kia Carens Clavis FAQ’S

Que-1} किया कैरेंस क्लाविस 2025 प्राइस ?

किआ ने इस कैरेंस क्लाविस की प्राइस  ₹11.49 लाख से शुरू होकर ₹17.99 लाख तक आपको देखने मिल जाती है |

Que-2}किया कैरेंस क्लाविस लौन्चिंग ?

किया क्लाविस की लौन्चिंग हो चुकी है, जिसकी आप बुकिंग कर सकते है |

Read More

न्यू Kia Seltos 2025😱नए लुक अपडेट फीचर्स ज्यादा माइलेज के साथ हुई न्यू वैरिएंट में लॉन्च जानिए प्राइस

Kia Sonet Gravity Edition 2025 मात्र ₹10.49 लाख न्यू अंदाज ज्यादा फीचर्स ज्यादा माइलेज के साथ मिलेगी पूरी जानकारी

New Tata Nexon iCNG 2025 मात्र ₹7.99 लाख के प्राइस में जानिए फीचर्स,इंजन,कलर मिलेगी पूरी जानकारी

Maruti Brezza 2025-सिर्फ ₹8.34 लाख के प्राइस में जानिए फीचर्स ,इंजन,कलर मिलेगी पूरी जानकारी

Exit mobile version