Site icon Auto board

New Tata Nexon iCNG 2025 मात्र ₹7.99 लाख के प्राइस में जानिए फीचर्स,इंजन,कलर मिलेगी पूरी जानकारी

Tata Nexon iCNG 2024

New Tata Nexon iCNG 2025 Design 

टाटा नेक्सन में सेम डिजाइन आपको देखने मिलती है ,भारत की पहिली टर्बो इंजन के साथ iCNG कार होने वाली है ,जिसके आपको अच्छी माइलेज 321 लिटिर की अच्छी बूट स्पेस अच्छी बिल्ड क्वॉलिटी के साथ फीचर से लोडेड और 16 इंच के डिमांड कट एलॉय व्हील के साथ यह कार आपको मिल जाती है ।

New Tata Nexon iCNG 2025 Price 

टाटा नेक्सन iCNG 2024 आपको वैल्यू फॉर मनी प्राइस में मिलती है ,जैसे इस कार का प्राइस सिर्फ ₹7.99 लाख एक्स शोरूम से शुरू होती है, इस कार के ऑन रोड प्राइस की बात करे तो आपको ₹10.24 लाख में बेस मॉडल और ₹16.60 लाख में टॉप मॉडल मिल जाता है ।

New Tata Nexon iCNG 2025 Features 

टाटा नेक्सन iCNG में आपको सभी न्यू फीचर मिलते है ,जैसे आपको 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,10.25 इंच का फ्लोटिंग इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ ,वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स ,ऑटो हेड लप्म्स ,कनेक्टेड {DRLs}, वायरलेस चार्जिंग पैड,वाइस एसिस्ट इलेट्रिक पैनोरोमिक सनरूफ ,फुल ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल,कोल्ड स्टोरेज बॉक्स,रियर AC वेड्स के साथ यह कार मिल जाती है ।

New Tata Nexon iCNG 2025 Engine 

टाटा नेक्सन iCNG 2024 में आपको 1.2 लीटर टर्बो iCNG और पेट्रोल इंजन मिलता है ,जोकि 73.5 KW के साथ 170 NM का टॉर्क सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में जनरेट करता है।

New Tata Nexon iCNG 2025 Safety 

जैसे हम सभी को पता है,टाटा no.1 पर सेफ्टी में है ,इस टाटा नेक्सन iCNG में आपको स्पेशल CNG सेफ्टी भी मिल जाते है ,जिसमे आपको 6 एयर बैग्स ,लीक डिटेक्शन एडवांस मेटेरियल्स ,iCNG फ्लो रोकने के लीकेज किट ,फायर प्रोटेक्शन डिवाइस ,थर्मल इंसीडेंट प्रोटेक्शन ,360°कैमरा ,फ्रंट में आपको पार्किंग सेंसर ,ब्लाइंड विव मॉनिटर सिस्टम,रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ यह कार आपको मिल जाती है ।

New Tata Nexon iCNG 2025 Mileage 

टाटा नेक्सन iCNG में आपको अच्छा माइलेज यह कार जनरेट करती हैं, जोकि CNG माइलेज के लिए होता है ,जोकि आपको इस कार में 24.8 kmpl तक का माइलेज आपको जनरेट करके देने वाली है।

Tata Nexon iCNG 2025 Colours 

टाटा मोटर्स ने कलर बहोत प्रीमियम क्वॉलिटी के साथ दिए गए है, जिसमे आपको 3 कलर मिलते है ,क्रिएटिव ओसियन , डायटोना ग्रे ,फ्लेम रेड के साथ यह कार आपको मिल जाती है ।

New Tata Nexon iCNG 2025 Related FAQ’S 

Que-1} टाटा नेक्सन iCNG प्राइस इन 2025? 

टाटा नेक्सन iCNG  ₹7.99 लाख से शुरू होती है, इस कार के ऑन रोड प्राइस की बात करे तो आपको ₹10.24 लाख में बेस मॉडल और ₹16.60 लाख में टॉप मॉडल मिल जाता है ।

Que-2}टाटा नेक्सन iCNG कितने का एवरेज देती है?

टाटा नेक्सन iCNG  में 24.8 kmpl तक का माइलेज आपको जनरेट करके देने वाली है।

Que-3}टाटा नेक्सन की टॉप स्पीड कितनी है?

टाटा नेक्सन की टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटे मिल जाती है |

Que-4}टाटा नेक्सन में कितने गियर होते हैं?

टाटा नेक्सन iCNG 2024 में आपको 1.2 लीटर टर्बो iCNG और पेट्रोल इंजन मिलता है ,जोकि 73.5 KW के साथ 170 NM का टॉर्क सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में जनरेट करता है।

Que-5}टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक गाड़ी कितने किलोमीटर चलती है?

टाटा नेक्सन इलेट्रिक में आपको 465 किलोमीटर की रेंज देखने मिल जाती है |

 

Read More

New Mahindra XUV 3XO ने किया धमाका मात्र ₹7.49 लाख में इतने सारे फीचर्स जानिए माइलेज,सेफ्टी मिलेगी पूरी जानकारी

New Maruti Grand Vitara Adventure Concept आर्मी अंदाज़ में होगी लॉन्च जानिए प्राइस,माइलेज मिलेगी पूरी जानकारी

Maruti Brezza Powerplay Concept 2025 वाइल्ड फायर🔥रूप में हुई अन्विल जानिए कीमत,फीचर्स,लौन्चिंग मिलेगी सभी जानकारी

मारुती कंपनी खुद करेगी मॉडिफिकेशन ब्लोबल एक्स्प्रो 2025 में दिखी Swift Champions Concept जानिए प्राइस मिलेगी पूरी जानकारी

 

 

 

 

 

Exit mobile version