Site icon Auto board

न्यू Kia Sonet Gravity Edition 2025 मात्र ₹10.49 लाख नए अंदाज ज्यादा फीचर्स ज्यादा माइलेज के साथ मिलेगी पूरी जानकारी

Kia Sonet Gravity Edition 2025

Kia Sonet Gravity Edition Design 

किआ सोनेट ने अपने न्यू वेरिएंट मतलब किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन को लॉन्च किया है ,इस कार की डिजाइन SUVs प्लेटफार्म पर आधारित है ,जोकि एक मस्कुलर और बोल्ड लुक इस कार में देती है ,न्यू स्टाइलिंग डार्क कलर में आपको सामने बोल्ड क्रोम ,न्यू हेड लाइट कनेक्टेड टेल लाइट के साथ नए फीचर्स देखने मिलते है ,जिससे यह एडिशन नार्मल सोनेट से अलग लुक दर्शाता है ।

Kia Sonet Gravity Edition Price 

किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन की प्राइस आपको बहोत ही कम देखने मिलती है ,जैसे इस कार की प्राइस ₹10.49 लाख एक्स शोरूम से शुरू होकर ₹15.77 लाख में टॉप मॉडल आपको मिल जाता है ।

Kia Sonet Gravity Edition Features 

किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन में आपको भर भरके नए फीचर दिए गए है ,जिसमे आपको 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार्पले के साथ आपको 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,7-बोस साउंड सिस्टम, एलिट्रिक सनरूफ ,ऑटोमैटिक क्लीमनेट कंट्रोल ,वायरलेस चार्जिंग पैड,टाइप c चार्जर ,फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स ,4 वे पावर ड्राइवर्स सीट्स , एंबियंट साउंड लाइटिंग ,रियर एसी वेड्स,सनब्लिंडर के साथ यह कार आपको मिल जाती है।

Kia Sonet Gravity Edition Engine 

किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन में आपको 3 इंजन देखने मिलते है,जोकि ज्यादा पॉवर के साथ स्मूद गियर शिफ्टिंग इसमें मिल जाती है |

Kia Sonet Gravity Edition Safety 

किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन में आपको 3⭐⭐⭐ स्टार रेटिंग के साथ यह कार आपको मिलती है ,जिसमे आपको 6 एयर बैग्स ,ABS+EBD,ADAS कैमरा बेस्ड, 360°कैमरा ,टायर प्रेस्सर मोनिटरिंग सिस्टम {TPMS}और भी सेफ्टी फीचर्स आपको मिल जाते है । इसमें आपको सेफ्टी भी मिलने वाली है |

Kia Sonet Gravity Edition Colours

किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन में आपको  9 कलर के साथ मिल जाती है | जिसमे आपको ग्रेविटी ग्रे,स्पार्किंग सिल्वर ,पेवटर ऑलिव, इंटेंस रेड,औरोरा ब्लैक पर्ल,इंपीरियल ब्लू ,ग्रेसियर व्हाइट पर्ल के साथ औरोरा ब्लैक पर्ल ,ग्रेशियर व्हाइट पर्ल,इंटेंस रेड के साथ औरोरा ब्लैक पर्ल इन सभी कलर में ग्रेविटी एडिशन सोनेट मिलती है।

Kia Sonet Gravity Edition Mileage 

कीआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन में और सभी किआ सोनेट वेरिएंट में 18.04 kmpl का माइलेज कंपनी क्लेम्ड करती है, लेकिन यह कार आपको 17.5 kmpl का माइलेज जनरेट करती है । जबकि यह सिटी और हाईवे के लिए बेस्ट माइलेज होने वाला है |

Kia Sonet Gravity Edition Competitors 

किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन की टक्कर में आपको Hyundai Venue, Kia Seltos, Tata Nexon,maruti Suzuki Brezza,XUV 3XO, Tata Curvv इन सभी कार के साथ मुकाबला करने वाली है । लेकिन यह कार आपके लिए एक अच्छा आप्शन बन सकती है |

Kia Sonet Gravity Edition FAQ’S

Que-}किआ सोनेट का असली माइलेज कितना होता है?

किआ सोनेट वेरिएंट में 18.04 kmpl का माइलेज कंपनी क्लेम्ड करती है, लेकिन यह कार आपको 17.5 kmpl का माइलेज जनरेट करती है ।

Que-2}किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन ऑन रोड प्राइस?

किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन यह कार ₹12.00 लाख तक ऑनरोड मिलती है |

Que-3}किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन एक्स शोरूम  प्राइस?

किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन प्राइस ₹10.49 लाख एक्स शोरूम से शुरू होकर ₹15.77 लाख में टॉप मॉडल आपको मिल जाता है ।

Read More 

Mahindra Scorpio Classic S11 💖दिलोकी धड़कन जानिए क्या है, खास लोग करते है इतना पसंद | 
New Kia Syros Compact SUV 2025🔥मात्र ₹8.99 लाख में जानिए माइलेज कलर फीचर्स मिलेगी पूरी जानकारी

 

Exit mobile version