Site icon Auto board

न्यू Kia Carens Facelift 2025 के साथ होंगा Maruti Suzuki Ertiga का खेल ख़त्म जानिए लौन्चिंग ,प्राइस मिलेगी पूरी जानकारी

Kia Carens Facelift 2025

Kia Carens Facelift 2025 Design

किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय एमपीवी, किआ कैरेंस 2025 फेसलिफ्ट मॉडल के लौन्चिंग घोषणा की है, इस नए फेसलिफ्ट में कई महत्वपूर्ण बदलाव और अपडेट फीचर्स शामिल किए गए हैं, जोकि इसे दमदार लुक और ज्यादा अपीलिंग बनाते है |

2025 किआ कैरेंस फेसलिफ्ट का डिजाइन किआ के EV5 इलेक्ट्रिक मॉडल पर बेस है इसमें स्टारमैप एलईडी एलिमेंट्स के साथ त्रिकोनी आकार के हेडलैंप, वर्टिकल पोजिशन वाली LED टेललाइट्स और नए अलॉय व्हील्स दिए गए है, इस सभी एलिमेंट के चलते है यह आपको बहोत ही दमदार लुक के साथ मिलने वाली है जोकि मारुति सुज़ुकी अर्टिगा का दबदबा ख़त्म करने वाली है |

Launch :-किआ कैरेंस 7 सीटर आपको अगस्त 2025 तक देखने मिल सकती है, जबकि कंपनी ने लौन्चिंग डेट तय नहीं की है |

Kia Carens Facelift 2025 Price

किआ कैरेंस फेसलिफ्ट के प्राइस अभी अन्विल नहीं हुए है, लेकिन यह कार आपको लगभग ₹11.00 लाख से शुरू होकर ₹21.00 लाख तक एक्स शोरूम की प्राइस के अन्दर देखने मिल जाती है | जोकि बेस्ट 7-सीटर आपको मिल जाती है |

Kia Carens Facelift 2025 Features

किआ कैरेंस फेसलिफ्ट के इंटीरियर न्यू अपडेट फीचर्स दिए गए है,अब इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी आपको मिलता है,और 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन,एंड्रॉयड ऑटो एंड एप्पल कार्पले के साथ ,बोस स्पीकर साउंड सिस्टम,एंबिएंट लाइटिंग,सनरूफ ,2 वेंटिलेटेड सीट्स ,लेदरेट सीट्स ,सन ब्लाइंड, 2,3 रो में AC वेड्स ,क्रूज कंट्रोल ,ऑटो हेड लैंप ,रेन सेंसिंग वाइपर,वायरलेस चार्जिंग पैड,रिवर्स पार्किंग सेंसर,रिवर्स पार्किंग कैमरा 360-डिग्री व्यू कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), जो लेन कीप असिस्ट, एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, और कोलिजन वॉर्निंग सिस्टम जैसे मॉडर्न फीचर्स आपको देखने मिल जाते है |

Kia Carens Facelift 2025 Engine

नई किआ कैरेंस फेसलिफ्ट में आपको इंजन बेस्ट मिल जाता है ,इसमें कोई भी बदलाव देखने नहीं मिलता है ,जैसे 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल, और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक, और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आपको मिल जाता है |

Kia Carens Facelift 2025 Competitors

न्यू किआ कैरेंस फेसलिफ्ट एक बेस्ट आप्शन आपको लिए बन जाता है, जिसमे दमदार इंजन बेस्ट सेफ्टी ज्यादा कम्फर्ट के साथ मिलती है, जिसमे इसका कड़ा मुकाबला मारुती सुजुकी अर्टिगा एक 7-सीटर मिनीवैन ,टोयोटा रुमियन ,मारुती सुजुकी XL6 ,टोयोटा रश जैसे कार के साथ होने वाला है |

Kia Carens Facelift 2025 FAQ’S

Que-1}किया कैरेंस फेसलिफ्ट का एवरेज क्या है?

किया कैरेंस फेसलिफ्ट में आपको 15.85 kmpl से लेकर 17.5 kmpl तक माइलेज जनरेट मिलने वाला है |

Que-2}7 सीटर में सबसे बेस्ट गाड़ी कौन सी है?

7 सीटर में आपको सबसे बेस्ट मारुती सुजुकी अर्टिगा 7-सीटर मिनीवैन है, लेकिन किया कैरेंस फेसलिफ्ट में न्यू बदलाव और अपडेट फीचर्स के साथ बेस्ट 7 सीटर कार बन जाती है |

Que-3}किआ कैरेंस फेसलिफ्ट 5 या 7 सीटर है?

किआ कैरेंस फेसलिफ्ट 7 सीटर MPV है जोकि कम प्राइस में दमदार कार आपको मिल जाती है |

Read More

Maruti Suzuki Ertiga 2025 -इतने कम प्राइस में 8 सीटर जानिए कीमत ,फीचर्स ,कलर ,माइलेज मिलेगी पूरी जानकारी

न्यू Toyota Rush 2025😱में 7 सीटर के साथ होंगी लांच जानिए प्राइस माइलेज फीचर्स मिलेगी पूरी जानकारी

न्यू 2025 Mahindra XUV 700 में आया ₹1.00 लाख का डिस्काउंट जल्दी करे बुक मिलेगी पूरी जानकरी

New Toyota Innova Crysta 2025🔥लाखो किलोमीटर चलने का वादा जानिए कीमत, फीचर्स ,कलर मिलेगी पूरी जानकारी

 

Exit mobile version