Volkswagen Virtus 2025 Design
न्यू फॉक्सवैगन वर्टस बेहतर डिजाइन स्पोर्टी लुक और अपने बेहतर इंजन परफॉर्मेस के लिए जानी जाती है, जोकि सेगमेंट की सबसे अच्छी कार है, जिसमें आपको न्यू इंटीरियर न्यू फीचर्स अच्छी बिल्ड क्वालिटी के साथ सेफ्टी फीचर्स ,अच्छी बूट स्पेस और अच्छी माइलेज के साथ यह कार मिल जाती है । जो प्रीमियम इंटीरियर और स्टाइलिश लुक्स के साथ आपको मिलती है |
Volkswagen Virtus 2025 Price
फॉक्सवैगन वर्टस की प्राइस ₹11.56 लाख से शुरू होकर ₹19.40 लाख एक्स शोरूम मिलती है, जोकि वैल्यू फॉर मनी कार है ,जिसमे लग्जरी कंफर्ट के साथ मिलने वाली है ।
Volkswagen Virtus 2025 Features
फॉक्सवैगन वर्टस में आपको बहुत प्रीमियम फीचर्स मिलते है ,जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,10 इंच की इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो एंड एप्पल कार प्ले के साथ ,रेन सेंसिंग वाइपर ,8 स्पीकर्स साउंड सिस्टम , वेंटिलेटेड फ्रंट सीट ,इलेक्ट्रिक सनरूफ ,वायरलेस चार्जिंग पैड ,क्रूज कंट्रोल,इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन ,ड्यूल रियर AC वेड्स,पैडल शिफ्टर 16 इंच के एलॉय व्हील और 521 लीटर के बूट स्पेस के साथ यह कार आपको मिल जाती है।
Volkswagen Virtus 2025 Engine
फॉक्सवैगन वर्टस में आपको 2 इंजन मिलने वाले है, जोकि 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जोकि 114 bhp की पॉवर और 178 NM का टॉर्क 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में जनरेट करता है ।
दूसरा इंजन आपको 1.5 लीटर पेट्रोल मिल जाता है, जिसमें 147 bhp की पॉवर और 250 NM का टॉर्क मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी आपको मिल जाता है । जोकि स्मूद ड्राइव का फील आपको देने वाला है |
Volkswagen Virtus 2025 Safety
फॉक्सवैगन वर्टस एक सेडान सेगमेंट में आने वाली कार है ,इस कार में आपको बेहतर बिल्ड क्वालिटी के साथ 6 एयर बैग्स ,ABS+EBD ,इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक ,डिस्क ब्रेक वाइपिंग,ब्रेक एसिस्ट ,एंटी स्लिप रेगुलेशन ,टायर प्रेशर डिफ्लेशन वार्निंग ,ऑल 3 प्वाइंट सीट बेल्ट,रियर ब्रेकिंग सेंसर और 5 ⭐⭐⭐⭐⭐ स्टार ग्लोबल Ncap रेटिंग के साथ यह कार आपको मिल जाती है । जिसमें आप सभी सुरक्षित रहने वाले है ।
Volkswagen Virtus 2025 Colours
फॉक्सवैगन वर्टस में आपको सभी न्यू कलर मिल जाते है, जैसे लावा ब्लू ,राइजिंग ब्लू मैटेलिक ,सरकम येलो ,कार्बन स्टील ग्रे ,डीप ब्लैक पर्ल ,रिफ्लेक्स सिल्वर , कैंडी व्हाइट , वाइल्ड चेरी रेड कलर के साथ आपको मिलने वाली है ।
Volkswagen Virtus 2025 Mileage
फॉक्सवैगन वर्टस में अच्छी माइलेज मिल जाती है ,जैसे 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल में आपको 19.4 kmpl और 1.5 लीटर में आपको 20.8 kmpl तक की माइलेज यह कार जनरेट करती है । जोकि बहोत ही अच्छा माइलेज है |
Volkswagen Virtus 2025 Veriants
फॉक्सवैगन वर्टस में आपको बेस मॉडल वर्टस कंफर्टलाइन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल ,टॉप सेलिंग में आपको वर्टस जीटी प्लस डीएसजी ईएस,और टॉप मॉडल में आपको वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट डीएसजी जैसे सभी मॉडल देखने मिल जाते है ।
Volkswagen Virtus 2025 FAQ’S
Que-1}फॉक्सवैगन की कीमत कितनी है?
फॉक्सवैगन वर्टस आपको ₹11.56 लाख से शुरू होकर ₹19.40 लाख एक्स शोरूम मिलती है|
Que-2}क्या वीडब्ल्यू वर्टस खरीदने लायक है?
हां… इस सेडान में आपको बेहतर इंजन परफॉरमेंस के साथ बेहतर माइलेज भी मिल जाता है |
Que-3}वर्टस जीटी पेट्रोल है या डीजल?
फॉक्सवैगन वर्टस में आपको 1.5 लिटर पेट्रोल इंजन मिल जाता है |
Que-4}वर्टस का माइलेज कितना है?
फॉक्सवैगन वर्टस में आपको 18-22 kmpl तक माइलेज मिल जाता है |
Que-5}क्या वर्टस में 6 एयरबैग हैं?
फॉक्सवैगन वर्टस में आपको 40 सेफ्टी फेअतुरेस और 5-स्टार रेटिंग के साथ 6-एयर बैग्स भी मिलते है |
Read More
न्यू Tata Curvv price ev 2025 बड़ी बूट स्पेस और ज्यादा कम्फर्ट के साथ
न्यू Honda City 2025😍सिटी और हाईवे के लिए बेस्ट इंजन में सेडान मात्र ₹12.28 लाख के प्राइस पर