Site icon Auto board

सबसे ज्यादा बिकी Tata Nexon! सितंबर 2025 में मारुति और हुंडई को छोड़ा पीछे

Tata Nexon

Tata Nexon Details

सोने की परख लोगोको अब हुई क्युकी सेफ्टी पर समझोता ना करने वाले लोग Tata Nexon ही खरीदते है | जिसमे सितंबर 2025 टाटा नेक्सन टॉप सेलिंग कार है, जिसके 22,573 यूनिट सिंगल महीने में सेल हो चुके है | इसमें आपको सभी लक्जरी फीचर्स और इंजन परफॉरमेंस के साथ बेस्ट हैंडलिंग मिलती है ,फ्रंट में LED हेड लाइट्स कनेक्टेड DRLs रियर कनेक्टेड लाइट्स शार्क फिन एंटीना 16 इंच अलॉय व्हील के साथ मिलने वाली है |

Tata Nexon Price 

टाटा नेक्सन की प्राइस आफ्टर GST 2.0 कम हुई है | जिसमे इसकी प्राइस ₹7.32 लाख से शुरू होकर ₹14.05 लाख तक एक्सशोरूम देखने मिलती है | बात करे ऑनरोड प्राइस की तो लगभग ₹8.44 लाख में बेस मॉडल और ₹16.61 लाख में टॉप आपको मिलती है, इसमें Smart ,Pure, Plus, Creative ,Creative Plus PS, Fearless जैसे वेरिएंट मिलने वाले है | जिसमे वैल्यू फॉर मनी यह कार आपके लिए बन जाती है |
Variant Savings (Approx)
Tata Nexon Smart / Smart+ / Smart+ S ₹68,000 – ₹82,000
Tata Nexon Pure / Pure+ S ₹82,000 – ₹85,000
Tata Nexon Creative / Creative+ S / Creative+ PS (Including Dark and Dual Tone) ₹96,000 – ₹1.18 lakh
Tata Nexon Fearless+ PS (Including Dark and Dual Tone) ₹1.13 lakh – ₹1.25 lakh

Tata Nexon Engine

टाटा नेक्सन में आपको सभी पॉवरफुल  इंजन मिलते है, जैसे 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल जो 120 ps की पॉवर और 170 NM का टॉर्क 5-MT, 6-MT, 6-AMT, 7-DCT ट्रांसमिशन जनरेट करता है | दूसरा इंजन 1.2 लीटर टर्बो CNG होने वाला है, जोकि 100 ps  की पॉवर 170 NM का टॉर्क मात्र 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन में जनरेट करता है | तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो पॉवर और माइलेज के लिए बेस्ट है, जिसमे 114 ps की पॉवर 260 NM का टॉर्क 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आता है |  सेगमेंट में बेस्ट इंजन के साथ नेक्सन आपको मिलती है |

Tata Nexon Features

नेक्सन में आपको प्रीमियम इंटीरियर के साथ सॉफ्ट टच एलिमेंट भी मिलने वाली है, इसमें सभी अपडेट टॉप क्वालिटी फीचर्स देखने मिलते है |

Tata Nexon Colours

टाटा ने इसमें यूनिक कलर दिए है, जिसे कार सबसे अलग दिखे | जिसमे आगे दिए गए सभी कलर शामिल है |

Read More

न्यू Maruti Brezza 2025 सिर्फ ₹8.69 लाख की प्राइस में माइलेज और सेफ्टी का सबसे बेस्ट संगम

Hyundai Creta N Line 2025 न्यू एडिशन और अलग लुक के साथ ज्यादा फीचर्स ज्यादा माइलेज जानिए प्राइस मिलेगी पूरी जानकारी

Mahindra XUV 3XO इतनी सस्ती कीमत में इतने लग्जरी फीचर्स? यकीन नहीं होगा!

न्यू Kia Carens Facelift 2025 के साथ होंगा Maruti Suzuki Ertiga का खेल ख़त्म जानिए लौन्चिंग ,प्राइस मिलेगी पूरी जानकारी

Exit mobile version