Tata Harrier EV Design
टाटा हैरियर इवी दमदार लुक्स और इलेक्ट्रिक अंदाज़ ,पॉवरफुल बैटरी में हुई लॉन्च, जोकि पूरी टाटा हैरियर पेट्रोल का इलेक्ट्रिक वर्शन होने वाला है, जिसमे कनेक्टेड डे टाइम रनिंग {DRLs},LED हेड लाइट्स और न्यू अपडेटेड फीचर्स मिलते है |
Tata Harrier EV 2025 Price
टाटा हैरियर इवी की प्राइस बहोत ही कम आपको मिलती है ,जैसे इस इवी की प्राइस ₹21.49 लाख एक्सशोरूम की प्राइस में देखने मिल जाती है बात करे ऑन रोड प्राइस की तो यह कार आपको ₹22.70 तक मिल जाती है | जोकि वैल्यू फॉर मनी प्राइस पर आपको मिलती है |
Launching Date:- टाटा हैरियर इवी की लौन्चिंग 3 जून 2025 में हो चुकी है, जोकि दबंग अंदाज में आपको मिलती है |
Tata Harrier EV Features
टाटा हैरियर इवी में आपको सेम इंटीरियर मिल जाता है ,कुछ न्यू अपडेटेड के साथ मिल सकता है ,जिसमे टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टेरिंग व्हील ,12.3″ इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 14.25″ इंच SAMSUNG QLED टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले ,पैनोरमिक सनरूफ़, 360 डिग्री कैमरा ,डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेन्ड्स ,वायरलेस चार्जिंग ,अलग अलग कलर में एंबिएंट लाइटिंग ,रिमोट समन फंक्शन ,एरोट्विन वाइपर ,ऑटो हेड लप्म्स और 19 इंच एलाय व्हील्स के साथ बड़ी बूट स्पेस इस इवी में आपको मिलने वाली है |
Tata Harrier EV 2025 Battery
न्यू टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक में पॉवरफुल बैटरी मिलने वाली है, जैसे 2 बैटरी पैक आपको मिलने वाले है ,जिसमे 60 kWh के साथ 250 bhp की पॉवर 2WD में आपको मिलने वाली है | दूसरी बैटरी आपको 75 kWh की हो सकती है, जोकि 300 bhp की पॉवर फो-व्हील-ड्राइव {4WD} में जनरेट करने वाली है |
Range :- टाटा हैरियर में आपको सेगमेंट की सबसे ज्यादा रेंज देखने मिल सकती है, क्युकी इसमें आपको 2WD ड्राइव में 627+ किमी तक रेंज मिल जाती है | 120 kW फ़ास्ट चार्ज से 20% से 80 % चार्ज होनेमे मात्र 25 मिनिट का समय लगने वाला है |
Tata Harrier EV 2025 Safety
न्यू टाटा हैरियर भारत की सबसे सफे कार है, इस इवी में आपको सेम सेफ्टी मिल सकती है, जोकि 7 एयर बैग्स, हिल होल्ड कंट्रोल , ट्रेक्शन कंट्रोल ,रोल ओवर मिटिगेशन ,कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, डिस्क ब्रेक वाइपिंग ,ऑफर इंपैक्ट ब्रेकिंग ,पैनिक ब्रेक अलर्ट , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम ,आइसोफिक्स चिल्ड सीट्स माउंट ,हिल डिसेंट कंट्रोल ,ड्राइवर डोज ऑफ फीचर ,ABS+EBD, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट इतने सारे सेफ्टी फीचर्स आपको इवी में मिलने वाले है |
Tata Harrier EV 2025 Colours
न्यू tata harrier ev इलेक्ट्रिक के कलर अभी उन्विल नहीं हुए है, लेकिन इसमें आपको डार्क मैटेलिक कलर के साथ वाइट ,ब्लैक, ग्रे इवी स्पेशल कलर और भी नए कलर टाटा मोटर आपको देने वाली है |
Tata Harrier EV 2025 FAQ’S
Que-1}क्या टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक में आएगा?
टाटा 17 जनवरी 2025 में हुए Bharat Mobility Global Expo 2025 में इसका डिजाईन देखा गया है ,जोकि 3 जून 2025 में लॉन्च हो चुकी है, जिसकी डिलीवरी आपको बहोत जल्द मिल जाती है |
Que-2}टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक की प्राइस क्या होने वाली है ?
न्यू टाटा हैरियर इवी की प्राइस ₹21.49 लाख से शरू होकर ₹28.00 लाख तक एक्स शोरूम भारत देखने मिल जाती है |
Que-3}}टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक बैटरी रेंज ?
टाटा हैरियर इवी में आपको 60 kWh और 75 kWh की तो पॉवर फुल बैटरी मिलने वाली है ,जिसमे 550+ किमी तक रेंज होने वाली है |
Read More
MG Windsor Ev 2024 -फीचर्स , रेंज, बैटरी मिलेगी पूरी जानकारी ।
New Toyota Urban Cruiser Electric 2025 में होंगी लांच जापानी कंपनी ने उठाया पर्दा जानिए कीमत