Tata Altroz Facelift Design
न्यू टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट वर्जन में हुई लॉन्च जोकि आपकी सभी जरूरतें करेगी पूरी जैसे इसमें आपको बेस्ट इंजन ज्यादा सेफ्टी मॉडर्न और प्रीमियम लुक्स LED फ्रंट लाइट्स कनेक्टेड रियर LED, डे टाइम रनिंग लाइट्स सबसे अलग स्टाइल में यह हैंचबैक आपको देखने मिल जाती है । जोकि वैल्यू फॉर मनी बन जाती है ।
Tata Altroz Facelift Price
टाटा मोटर्स ने इस कार की प्राइस ₹6.89 से शुरू होकर ₹11.29 लाख तक एक्सशोरूम रखी है, जिसमें ₹7.95 लाख में बेस मॉडल और ₹13.27 लाख में टॉप मॉडल ऑन रोड देखने मिल जाती है ,जोकि Smart, pure Creative ,Accomplished S , Accomplished+S जैसे वेरिएंट में आपको मिलने वाली है ,जिसमें आप अपने बजट और कंफर्ट के चलते इसे खरीद सकते है । जबकि इसकी बुकिंग 2 जून 2025 से टाटा के डीलरशिप पर कर सकते है |
Tata Altroz Facelift Features
न्यू टाटा अल्ट्रोज में आपको सभी अपडेट और प्रीमियम फीचर्स मिलने वाले है, जोकि सॉफ्ट टच और तीन टोन कलर इंटीरियर के साथ मिल जाती है, जिसमें टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील नए एल्युमिंटेड लोगो ,10.25″डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,10.25″ इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कारप्ले,वायरलेस चार्जिंग पैड, 90 डिग्री डोर ओपन ,इलेक्ट्रिक सनरूफ,एम्बिएंट लाइटिंग , एयर प्यूरीफायर ,65 फ्रंट रियर चार्जिंग पोर्ट ,360 कैमरा ,रियर एसी वेंट ,ऑटो हेड लैंप्स ,ऑटो रैन सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स आपको देखने मिल जाते है, जो इसे एक बेस्ट चॉइस बनाते है।
Tata Altroz Facelift Engine
टाटा अल्ट्रोज में आपने 3 पॉवर फुल इंजन ऑप्शन देखने मिलते है ,जिसमे आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिल जाता है ,जो 87 bhp की पावर और 115 NM का टॉर्क 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड DCA ट्रांसमिशन में जनरेट करता है । दूसरा आपको 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है ,जिसमे आपको 108 bhp की पावर और 140 NM का टॉर्क सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में जनरेट करता है। तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल मिलता है, इसमें आपको 89 bhp की पावर और 200 NM का टॉर्क 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में जनरेट करता है।
Tata Altroz Facelift Mileage
टाटा अल्ट्रोज में आपको अच्छा माइलेज मिलने वाला है ,जिसमे आपको मैनुअल ट्रांसमिशन में 19.33 kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आपको 19.33 kmpl बात करे डीजल में आपको 23.64 kmpl का माइलेज मिल जाता है । इस कार में iCNG भी मिलता है ,जिसका माइलेज 26.2 KM/KG में यह इंजन जनरेट करता है,जो 72 bhp की पॉवर और 103 NM टॉर्क के साथ मिलने वाला है |
Tata Altroz Facelift Safety
टाटा अल्ट्रोज एक सबसे सेफ हैचबैक है. जिसमे आपको अच्छी बिल्ड क्वालिटी 5🌟🌟🌟🌟🌟 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ 6 एयर बैग्स ,ABS+EBD ,ट्रेक्शन कंट्रोल,कॉर्नर स्टेबिलिटी प्रोग्राम,ISOFIX चाइल्ड सीट्स ,रियर डिफोगर ,इमर्जन्सी ब्रेक सिग्नल, हिल होल्ड ,3 प्वाइंट सीट बेल्ट के साथ यह कार मिल जाती है ।
Colours:-इसमें आपको 5 कलर मिलते है ,जैसे दुन ग्लोव ,एम्बर ग्लोव,रॉयल ब्लू,प्योर ग्रे ,प्रिस्टिन वाइट जैसे कलर आप्शन शामिल है |
Tata Altroz Facelift FAQ’S
Que-1}न्यू टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट प्राइस?
न्यू टाटा अल्ट्रोज की प्राइस ₹6.89 लाख से शुरू होकर ₹11.29 लाख तक एक्स शोरूम देखने मिल जाती है | जिसका बेस मॉडल ₹7.95 लाख में ऑन रोड आपको मिल जाता है |
Que-2}न्यू टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट बुकिंग कब शुरू होने वाली है?
न्यू टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट की बुकिंग आप 2 जून 2025 से टाटा डीलरशिप पर कर सकते है |
Read More
New Skoda Kylaq 2025 बेस मॉडल से ही सबसे ज्यादा फीचर्स जानिए माइलेज ,कीमत मिलेंगी पूरी जानकारी