Renault Kiger facelift Design
Renault Kiger facelift हुई अपने शानदार लुक्स के साथ लॉन्च जिसमें कम प्राइस में बहुत ही दमदार SUV आपको मिल जाती है । जो मात्र ₹6.29 लाख की प्राइस में LED हेड लैंप्स डे टाइम रनिंग लाइट्स ,रैन सेंसिंग वाइपर प्रीमियम इंटीरियर के साथ आपको देखने मिल जाती है ।
Renault Kiger facelift Engine
न्यू रेनॉल्ट kiger में आपको (E20) फ्यूल से लैस बेस्ट परफॉर्मेंस 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 72 bhp की पावर 96 NM क्विक टॉर्क जनरेट करती है। दूसरा इंजन 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल 100 bhp और 160 NM टॉर्क 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और AMT,CVT गियरबॉक्स के साथ मिलती है, जिसमें आपको CNG किट डीलर फ़ीटेड 3 साल की वारंटी में मिलने वाली है । जिसे आपकी माइलेज बढ़ जाती है ।
Renault Kiger facelift Price
रेनॉल्ट काइगर फेसलिफ्ट की प्राइस बहोंत ही कम आपको देखने मिलती है ,जैसे यह कार सिर्फ ₹6.29 लाख से शुरू होकर ₹11.29 लाख एक्सशोरूम तक जाती है । जिसमें आइस कूल व्हाइट, मूनलाइट सिल्वर, कैस्पियन ब्लू, ब्लैक रूफ के साथ रेडिएंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ कैस्पियन ब्लू, स्टील्थ ब्लैक, ब्लैक रूफ के साथ मूनलाइट सिल्वर, मिस्ट्री ब्लैक के साथ पर्ल व्हाइट, और ब्लैक रूफ के साथ आइस कूल व्हाइट नए प्रीमियम कलर ऑप्शन शामिल है।
Renault Kiger facelift Features
रेनॉल्ट फेसलिफ्ट में सभी अपडेट और प्रैक्टिकल फीचर्स दिए गए है जिसमें प्रीमियम इंटीरियर न्यू स्टीयरिंग 8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार प्ले,ऑटो हैडलैंप्स,फुल LED सेटअप, स्पॉइलर,वायरलेस चार्जिंग, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइटिंग,मल्टी व्यू कैमरा ,बेस्ट क्वालिटी साउंड सिस्टम ,450 लीटर बूट स्पेस ,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,कोल्ड स्टोरेज जैसे टॉप क्वालिटी फीचर्स आपको दिए गए हैं। सेफ्टी में रेनो एडवांस हुई है जिसमें 6- एयर बैग्स स्टैंडर्ड, TPMS टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,मल्टी सेफ्टी फीचर्स बेस्ट बिल्ड क्वालिटी के साथ आपको देखने मिल जाती है ।
Read More
New Maruti Suzuki Swift-2025 में बड सकती है प्राइस जानिए फीचर्स, माइलेज ,कलर मिलेगी पूरी जानकारी
New Skoda Kylaq 2025 बेस मॉडल से ही सबसे ज्यादा फीचर्स जानिए माइलेज ,कीमत मिलेंगी पूरी जानकारी
न्यू Hyundai Venue 2025🔥₹85,000/-बिग डिस्काउंट तूफानी अंदाज दमदार इंजन के साथ ज्यादा माइलेज