Ratan Tata-की Indica थी सबसे पसंदीदा कार जानिए इंजन ,फीचर्स ,कलर मिलेगी पूरी जानकारी

Ratan Tata-Indica Design

श्री रतन टाटा की सबसे पसंदीदा कार टाटा इंडिका जिसमे उन्होंने पूरी मेहनत और लगन से काम करके पूर्ण स्वदेश कार बनाई थी जिसकी मैन्युफैक्चरिंग ,डिजाइन ,असेंबल पूरी तरीके से भारत में बनाई थी ।यह कार 1998 में टाटा मोटर्स ने लॉन्च की लेकिन कुछ कारणों की वजह इस कार से टाटा कंपनी को घाटा हुआ तब टाटा जी ने इस टाटा मोटर्स को बेचना जरूरी समझा उन्होंने फोर्ड कम्पनी को इस कार को बेचना चाहा लेकिन फोर्ड कंपनी के ओनर  ने श्री रतन टाटा की बेइझती करते हुए अहसान शब्द का उपयोग किए तभी टाटा ने उस डील को वही रोक दिया और इंडिया चले आए ।

 Ratan Tata indica

फिर आता है 2003 का समय उसमे टाटा ने इंडीका में बदलाव करके दोबारा लॉन्च किया सभी इस कार ने लोगो के दिले में राज किया यह पहिली ऐसी कार थी जिसमे डीजल इंजन और भरपूर माइलेज था फिर टाटा मोटर्स नई बुलंदियों को छुने लगा उसके बाद टाटा ने एक से बडकर एक न्यू SUV और हॅचबैक कार लॉन्च की ।

Shree Ratan Tata

Ratan Tata-Indica price 

टाटा इंडिका बहोत ही कम कीमत पर डीजल में मिलती थी उस वक्त इस कार का प्राइस ₹2.60 लाख एक्स शोरूम था लास्ट प्राइस इस कार का ₹4.60 लाख देखा गया ।

टाटा इंडिका अभी आप सेकंड हैंड कार लेना चाहिए तो यह कार आपके लिए बेस्ट कार होने वाली है ,जैसी आपको पावरफुल इंजन बिल्ड क्वॉलिटी टाटा ब्रैंड के साथ बहोत ही कम कीमत पर आपको मिलती है ।

Ratan Tata इंडिका price

Ratan Tata-Indica Engine 

टाटा मोटर्स ने इस कार में बहोत पावर के साथ लॉन्च किया था इस कार में आपको 1.4 लीटर 1396 CC का डीजल और पेट्रोल इंजन मिलता है ,सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन में जनरेट करता है, इस कार में आपको V2 टर्बो इंजन भी मिल जाता है, जोकि उस समय का सबसे पावरफुल इंजन माना जाता है ।

Ratan Tata Indica Engine

Ratan Tata-Indica Colours 

रतन टाटा की सबसे पहिली भारतीय कार इंडिका में आपको 3 कलर देखने मिलते है ,जिसमे आपको मिनट व्हाइट ,जेट सिल्वर , सी ब्लू कलर के साथ यह कार आपको मिलती थी ।

Ratan Tata Indica colours

Ratan Tata-Indica Mileage 

टाटा इंडिका सबसे ज्यादा माइलेज के साथ आपको मिलती थी इस कार में आपको पेट्रोल और डीजल में 23.68 kmp से लेकर 25 kmpl तक का माइलेज जनरेट करके देती थी ।

Ratan Tata Indica mileage

Ratan Tata-Indica Related FAQ’S

Que-1}टाटा इंडिका का इंजन कितने सीसी का है?

टाटा इंडिका 1.4 लीटर 1396 CC का डीजल और पेट्रोल इंजन मिलता है

Que-2}इंडिका का माइलेज कितना है?

टाटा इंडिका पेट्रोल और डीजल में 23.68 kmp से लेकर 25 kmpl तक का माइलेज जनरेट करके देती थी ।

Que-3}टाटा इंडिका एक्स शोरूम कीमत ?
टाटा इंडिका प्राइस ₹2.60 लाख एक्स शोरूम था लास्ट प्राइस इस कार का ₹4.60 लाख देखा गया
Read More

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Hybrid Fortuner लॉन्च – ज़्यादा पावर, कम फ्यूल खर्च! Tata Altroz 2025 फेसलिफ्ट–जानिए क्या-क्या बदला है इस बार 2025 Kia Sonet की पहली झलक – अब मिलेगा बड़ा टचस्क्रीन और नए फीचर्स न्यू Maruti Suzuki Brezza 2025 अब मात्र ₹8.69 लाख की प्राइस में न्यू Kia Clavis सेगमेंट की बेस्ट कार होंगी जल्द लॉन्च जानिए प्राइस