Site icon Auto board

New Kia EV6 मतलब इलेक्ट्रिक सुपरस्टार🔥665+ रेंज 10%-80 % मात्र 18 मिनिट में चार्ज जानिए प्राइस फीचर्स मिलेगी पूरी जानकारी

New Kia EV6

New Kia EV6 Design

न्यू किआ EV6 में आपको न्यू लाइट्स न्यू स्टाइलिश एलिमेंट दमदार रोड प्रेसेंस के साथ यह इवी मिलने वाली है, इस कार ने दुनिया के सभी देशो से कार ऑफ़-दी-इयर के कई अवार्ड अपने नाम किये है, जिससे यह कार इलेक्ट्रिक सुपरस्टार कहलाती है ,इसमें सभी अपडेट मॉडर्न फीचर्स मिलते है, जो इस कार को बाकि सभी इवी से अलग दर्शाते है ,किआ ने भारत में 2025 EV6 के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, और इसका लॉन्च मार्च 2025 में देखने मिलता है |

New Kia EV6 Price 

न्यू किआ EV6  की प्राइस बिलकुल वैल्यू फॉर मनी आपको देखने मिलती है, जैसे यह कार ₹60.97 लाख से शरू होकर ₹65.97 लाख में एक्स शोरूम इंडिया आपको मिल जाती है जिसमे लक्जरी फीलिंग मिलने वाली है | जोकि इस प्राइस में सबसे दमदार इवी कार के रूप में आपको देखने मिलती है |

New Kia EV6 Feature

जैसे डिजिटल की 2.0, नेविगेशन के लिए ऑगमेंटेड रियलिटी,12.3-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और 12.3-इंच का सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड ऑटो एप्पल कारप्ले, नया स्टीयरिंग व्हील और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट रीडर, डिजिटल रियरव्यू मिरर,पैनोरमिक सुनरूफ, नया 15W वायरलेस फोन चार्जर,और अपडेटेड हेड-अप डिस्प्ले, किआ कार कनेक्ट स्टोर जैसे अपडेट फीचर्स के साथ आपको यह इवी मिलती है |

New Kia EV6 Battery

2025 EV6 में अब बड़ा 84 kWh बैटरी पैक दिया गया है,जो सिंगल चार्ज पर 650+ किमी तक की रेंज जनरेट करती है, ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ, यह 325 PS की पावर और 605 Nm का टॉर्क निकालके देती है ,नया मॉडल 258 kW तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जिससे बैटरी को 10% से 80% तक चार्ज करने में मात्र 18 मिनट लगते हैं, सिर्फ 15 मिनट में 343 किमी की रेंज तक चार्ज आप कर सकते है |

भारतीय संस्करण में उपरोक्त सभी अपडेट्स और फीचर्स शामिल होने की उम्मीद है, जो इसे भारतीय कस्टमर के लिए एक शानदार चॉइस बन जाती है, कुल मिलाकर 2025 किआ EV6 अपने बेहतर डिजाइन, विस्तारित रेंज, और नवीनतम तकनीकी फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एक मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है।

New Kia EV6 Colours

न्यू किआ EV6 में आपको सभी प्रीमियम कलर मिलने वाले है, जैसे वुल्फ ग्रे ,यॉट ब्लू मॅट ,स्नो व्हाइट मोती ऑरोरा ब्लॅक पर्ल ,रनवे रेड के साथ यह इवी कार मिलती है |

New Kia EV6 FAQ’S

Que-1}EV6 की भारत में कीमत क्या है?

किआ EV6 की एक्स शोरूम प्राइस ₹60.97 लाख से शुरू होकर ₹65.97 लाख में देखने मिलती है |

Que-2}किआ EV6 किस प्रकार की कार है?

किआ द्वारा बनाई गई बैटरी इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी है।

Que-3}किआ EV6, 0-100 कितने सेकंड में करती है?

किआ EV6, 0-100 की स्पीड मात्र 5.3 सेकंड्स में जनरेट करती है |

Read More

New Toyota Camry- लग्जरी ,कंफर्ट के साथ 25 kmpl का माइलेज और सबसे ज्यादा फीचर्स में हुई लॉन्च जानिए कीमत

न्यू BYD Sealion 7 2025 इलेक्ट्रिक हुई लांच जानिए प्राइस फीचर्स रेंज कलर मिलेगी पूरी जानकारी

New Tata Avinya X SUV 2025 अब रेंज रोवर के अंदाज़ में जानिए प्राइस,रेंज,फीचर्स,कलर मिलेगी पूरी जानकारी

New Tata Sierra 2025 मिलेगी पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ जानिए लॉन्च,प्राइस,कलर,माइलेज देखे इमेज मिलेगी पूरी जानकारी

Exit mobile version