Maruti Alto K10 2024-अब सिर्फ 3.99 लाख में जानिए फीचर्स ,इंजन ,कलर मिलेगी पूरी जानकारी

Maruti Alto K10 2024 Design 

मारुति ऑल्टो K10 छोटा पैकेट बड़ा धमाका है, जिसमे आपको न्यू अपग्रेड करने के बाद इस कार को और भी बोल्ड ,बेहतर रोड प्रेजेंस के साथ आपको मिल जाती है ।पुरानी ऑल्टो भूल जाओ डायमेंशन और ज्यादा प्लेस के साथ न्यू K10 इंजन मिल जाता है, जिसमे ज्यादा पावर के साथ 13 इंच के स्टील व्हील आपको मिल जाते है ।

Maruti Alto K10 design

Maruti Alto K10 2024 Price 

मारुति ऑल्टो K10 बहोत ही कम कीमत पर मिलती है ,ऑल्टो का बेस मॉडल आपको सिर्फ ₹3.99 लाख से शुरू होकर ₹5.96 लाख एक्स शोरूम इस कार का प्राइस देखने मिल जाता है, बात करे ऑन रोड प्राइस की तो आपको ₹4.66  मिल जाती है ।

Maruti Alto K10 2024

Maruti Alto K10 2024 Features 

मारुति ऑल्टो K10 में सभी आपको जरूरत के फीचर दिए गए है, जिसमे आपको 7 इंच की टच स्क्रीन एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार्पले के साथ स्टेरिंग माउंटेन कंट्रोल्स मीडिया ,कॉल रिसीव वाइस कंट्रोल ,ग्रेबिक सीट्स ,फ्रंट पावर विंडो ,स्पीड डिजिटल मीटर और 240 लीटर की बूट स्पेस आपको इस कार में मिल जाती है ।

Maruti Alto K10 features

Maruti Alto K10 2024 Engine 

मारुति ऑल्टो K10 के इंजन में भी काफी पावर मारुति ने भर दिया है ,लेकिन पुरानी लॉर्ड ऑल्टो से ज्यादा नही होंगा लेकिन इस कार में आपको 1.0 लीटर K10 इंजन आता है,जोकि बिलकुल नया है ,जोकि 998 CC की डिस्प्लेसमेंट और 67 bhp की पावर और 89 NM का टॉर्क मैनुअल ट्रांसमिशन और AGS ट्रांसमिशन में जनरेट करता है ।

Maruti Alto K10 engine

Maruti Alto K10 2024 Safety Features 

मारुति ऑल्टो K10 में प्राइस के हिसाब से सेफ्टी मिल जाती है ,जोकि 2 एयर बैग्स ,ABS+EBD, रियर पार्किंग सेंसर,स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक ,इंपैक्ट डोर अनलॉक के साथ यह कार आपको मिल जाती है ।

Maruti Alto K10 safety features

Maruti Alto K10 2024 Colours

मारुति ऑल्टो K10 में रेनबो के कलर तो नही मिलते लेकिन 7 कलर्स मिल जाते है ,जिसमे आपको सॉलिड व्हाइट ,मैटेलिक सिल्वर ग्रे ,मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे ,मैटेलिक स्पीडी ब्लू ,मैटेलिक सिजलिंग रेड ,प्रीमियम अर्थ गोल्ड और सबका पसंदीदा कलर ब्लूइश ब्लैक कलर भी इस कार में आपको मिल जाता है ।

Maruti Alto K10 2024 Variants

मारुति ऑल्टो K10 में आपको 10 वेरिएंट मिल जाते है ,जिसमे आपको बेस मॉडल Alto K10 STD और टॉप सेलिंग में आपको Alto K10 VXI और टॉप मॉडल आपको CNG में मिलने वाला है ,जोकि Alto K10 VXI S-CNG इतने सभी वेरिएंट आपको टॉप सेलिंग में मिलने वाले है ।

Maruti Alto K10 price

Maruti Alto K10 2024 Mileage 

मारुति ऑल्टो K10 में आपको भरपूर माइलेज मिल जाता है, जिसमे आपको 24.39 kmpl से लेकर 24.09 kmpl तक पेट्रोल में मिलता है ,बात करे CNG की तो आपको 33.85 kmpl का माइलेज आपको जनरेट करके देने वाली है।

Maruti Alto K10 Related FAQ’S 

Que-1}ऑल्टो K10 की नई कीमत क्या है?

ऑल्टो का बेस मॉडल आपको सिर्फ ₹3.99 लाख से शुरू होकर ₹5.96 लाख एक्स शोरूम इस कार का प्राइस देखने मिल जाता है ,बात करे ऑन रोड प्राइस की तो आपको ₹4.66 ऑन रोड मिल जाती है ।

Que-2}कौन सा ऑल्टो K10 मॉडल सबसे अच्छा है?

मारुति ऑल्टो K10 में आपको 10 वेरिएंट मिल जाते है ,जिसमे आपको बेस मॉडल Alto K10 STD और टॉप सेलिंग में आपको Alto K10 VXI और टॉप मॉडल आपको CNG में मिलने वाला है जोकि Alto K10 VXI S-CNG इतने सभी वेरिएंट आपको टॉप सेलिंग में मिलने वाले है । 

Que-3अल्टो K10 का डाउन पेमेंट कितना है?
मारुती आल्टो K10 लेने के लिए आपको Rs.54,434.601 डाउन पेमेंट करना पड़ता है डायरेक्ट बोलू तो आपको सीधे Rs.55,000 डाउन पेमेंट पर आल्टो K10 घर ला सकते है |
Read More

 

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Hybrid Fortuner लॉन्च – ज़्यादा पावर, कम फ्यूल खर्च! Tata Altroz 2025 फेसलिफ्ट–जानिए क्या-क्या बदला है इस बार 2025 Kia Sonet की पहली झलक – अब मिलेगा बड़ा टचस्क्रीन और नए फीचर्स न्यू Maruti Suzuki Brezza 2025 अब मात्र ₹8.69 लाख की प्राइस में न्यू Kia Clavis सेगमेंट की बेस्ट कार होंगी जल्द लॉन्च जानिए प्राइस