Mahindra Scorpio Classic S11 💖दिलोकी धड़कन जानिए क्या है, खास लोग करते है इतना पसंद |

Mahindra Scorpio classic S11 Design 

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस कार को SUV सेगमेंट की सबसे अच्छी गाड़ी के रूप में लॉन्च किया था उस वक्त टाटा  सफारी लोग लेना पसंद करते थे लेकिन स्कॉर्पियो जब मार्केट में आई तब सभी कंपनी के शटर डाउन हो गए तभी से यह कार लोगोको काफी ज्यादा पसंद आती है । भौकाल मचाने वाली यह कार महिंद्रा की सबसे ज्यादा सेलिंग कार में से एक है ।

यह कार मूवी में आने लगी तब से लोग इसके ज्यादा दीवाने हुए इस कार को पुलिस और गैंस्टर के पास भी यह गाड़ी नजर आती है ।

mahindra classic s11

Mahindra Scorpio Classic s11 Price | Variant

स्कॉर्पियो में आपको 3 वेरिएंट मिल जाते है ,जैसे Scorpio S (MT) 7 Seater कीमत 13.62 लाख से शुरू होकर 17.42 तक जाती है, जिसमे आपको और वेरिएंट देखने मिलते है, जैसे Scorpio S 13.87 लाख में मिल जाती है । Scorpio S11, 7 Seater जोकि आपको 17.35 लाख के  एक्स शोरूम की कीमत में मिल जाती है । ऑन रोड प्राइस की बात करे तो आपको सब मिलाके *16 .41 लाख में मिलने वाली है, जोकि  बेस मॉडल होने  वाला है ,और टॉप मॉडल की बात करे तो  *21.11 लाख में आपको मिल जाता है । जोकि इस सेगमेंट में सभी SUV की कीमत इस कार से थोड़ी ज्यादा आपको मिल सकती है ।

mahindra classic s11

Mahindra Scorpio classic S11 engine specifications 

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की पावर लोगोमे काफी फेमस है। क्युकी Mhawk डीजल इंजन के साथ आती है ,महिंद्रा की गाडियों में  जोकि सबसे अच्छा इंजन महिंद्रा का माना जाता है ।इस गाड़ीमे आपको 2.2 लीटर का mhawk का डीजल इंजन मिलता है ,जोकि 2184 cc का होने वाला है ,उसमे आपको 130 bhp की पावर और 300 NM का टॉर्क 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन में आपको मिल जाता है । वैसे इस गाड़ी में महिंद्रा ने कम पावर फुल इंजन दिया है ,लेकिन यह आपको बेहतर परफॉर्मेस देता है ।

* आपको बेस मॉडल में यह इंजन देखने मिल जाता है कोई भी बदलाव महिंद्रा ने नही किए है , 7 लोग आराम से इस गाड़ीमे बैठ सकते है, लेकिन इसकी पीछे वाली सीट में 4 लोग एडजस्टेबल बैठ सकते है , मतलब इस कार में 9 लोगोकी बैठने की क्षमता है ।

mahindra classic s11

Mahindra Scorpio Classic S11 Mileage 

महिंद्रा कंपनी की तरफ से आपको 16 kmpl का माइलेज मिलता है ,लेकिन आप अगर सिटी में चलते  हो तो आपको यह कार 11.5 kmpl  का और हाईवे में आपको 13-14 kmpl का माइलेज मिल जाता है ।

Mahindra Scorpio Classic S11 Features 

महिंद्रा अपने इस  गाड़ि में कम फैचर्स देता है, लेकिन लोगोको महिंद्रा की गाड़ियां काफी पसंद आती है ,जैसे आपको 9 इंच की टचस्क्रीन , माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी , 2 रो में एसी वेड्स ,स्टेरिंग टिल्स्ट एडजस्टेबल उसमे क्रूज कंट्रोल ,म्यूजिक कंट्रोल्स, पावर विंडो ,17 इंच के एलॉय व्हील के साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक आपको मिल जाती  है ।

mahindra classic s11

Mahindra Scorpio Classic S11 Safety Features 

महिंद्रा स्कॉर्पियो में आपको बहुत ही कम सेफ्टी मिलती है, जैस 2 एयरबैग्स, ABS+EBD ,पैनिक ब्रेक इंडिकेशन, ऑटो डोर लॉक और कोई भी ज्यादा फीचर्स देखने नही मिलता है ,जोकि काफी कम है ,महिंद्रा कंपनी को सेफ्टी का ध्यान रखते हुए सेफ्टी फीचर्स और इसमें देने चाहिए जोकि बहुत जरूरी है ।

Mahindra Scorpio Classic S11 colours

महिंद्रा में आपको 5 कलर्स देखने मिलते है जैसे आपको एवरेस्ट व्हाइट ,मोल्टन रेड रेज, गैलेक्सी ग्रे , स्टेल्थ ब्लैक, डायमंड व्हाइट , इतने कलर आपको मिल जाते है, लेकिन लोग ज्यादा ब्लैक कलर पसंद करते है ,जोकि यह कार एक गैंगस्टर लुक देती है ।mahindra classic s11

 Scorpio Classic S11 FAQ’S

Que-1} महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक टॉप मॉडल प्राइस ?

स्कॉर्पियो क्लासिक टॉप मॉडल ऑन रोड प्राइस 21.12  लाख में मिल  जाता है ।

Que-2} स्कॉर्पियो में कितने लोग बैठ सकते है ?

स्कॉर्पियो क्लासिक में कंपनी से तरफ से  9 लोग बैठ सकते है ,लेकिन इसमें  7 लोग ही आराम से बैठ सकते है ।

Que-3} स्कॉर्पियो का एवरेज कितना होता है ?

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी की तरफ से आपको 16 kmpl का माइलेज मिल जाता है, अगर आप सिटी में चलते हो तो आपको 12 kmpl और हाईवे में आप चलते हो तो आपको 13-14 kmpl का माइलेज मिल जाता है ।

Que-4} स्कॉर्पियो क्लासिक का इंजन कितने सीसी का है ?

स्कॉर्पियो क्लासिक का इंजन 2184 सीसी का Mhawk डीजल इंजन आपको मिल जाता है ।

Que-5} स्कॉर्पियो क्लासिक क्या 4X4 है ।

स्कॉर्पियो क्लासिक में कोई भी मॉडल 4X4 में पेश नही किया गया है

 

Read More

Mahindra XUV 3XO ने किया धमाका मात्र 7.49 लाख में इतने सरे फीचर्स मिलेगी पूरी जानकारी ||

Mahindra Thar ROXX Price and Features :- धमाकेदार एंट्री के साथ लॉन्च हुई महिंद्रा थार रॉक्स 🎀

नया ”Leader” मतलब Toyota Fortuner Leader Edition :- नए फीचर्स ज्यादा पॉवर के साथ लांच

Toyota Fortuner vs Fortuner Leader 2024 – कोन है असली और नकली मिलगी पूरी जानकारी 🎀

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Hybrid Fortuner लॉन्च – ज़्यादा पावर, कम फ्यूल खर्च! Tata Altroz 2025 फेसलिफ्ट–जानिए क्या-क्या बदला है इस बार 2025 Kia Sonet की पहली झलक – अब मिलेगा बड़ा टचस्क्रीन और नए फीचर्स न्यू Maruti Suzuki Brezza 2025 अब मात्र ₹8.69 लाख की प्राइस में न्यू Kia Clavis सेगमेंट की बेस्ट कार होंगी जल्द लॉन्च जानिए प्राइस