Site icon Auto board

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा है कार के शौक़ीन जिसमे उनकी सबसे ज्यादा पसंदीदा कार Lamborghini Urus S है

Lamborghini Urus 2025

Lamborghini Urus S 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Rohit Sharma न केवल अपने क्रिकेट कौशल के लिए प्रसिद्ध हैं, बल्कि उनकी लग्जरी कारों के प्रति रुचि भी चर्चा में रहती है, हाल ही में उन्होंने अपनी कार कलेक्शन में लैम्बॉर्गिनी उरुस को शामिल किया है, जो अपने दमदार इंजन अग्रेसिव लुक के लिए जानी जाती है।

Lamborghini Urus S _ Lamborghini.com

Lamborghini Urus S Design

लैम्बॉर्गिनी उरुस को कंपनी की पहली सुपर एसयूवी के रूप में जाना जाता है। यह एसयूवी फॉक्सवैगन ग्रुप के एमएलबी प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, जिस पर बेंटले बेंटायगा, ऑडी क्यू7 और पोर्श क्यान जैसी लग्जरी कारें भी बनाई गई हैं।

Lamborghini Urus S Price

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लैम्बॉर्गिनी उरुस की कीमत लगभग ₹1.2 करोड़ रुपये (दो लाख डॉलर) है, भारत में, इंपोर्ट टैक्स और अन्य शुल्कों के कारण, इसकी कीमत लगभग ₹4.18 करोड़ रुपये से शुरू होकर ₹5.25 करोड़ देखने मिलती है। जोकि आपको बहुत ही ज्यादा कंफर्ट के साथ मिलने वाली है।

Lamborghini Urus S Engine

उरुस में 4.0 लीटर का वी8 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 650 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है, यह एसयूवी मात्र 3.6 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति पकड़ सकती है, और इसकी टॉप स्पीड 306 किमी/प्रति घंटे की है ।

Lamborghini Urus Drive modes :-उरुस में छह ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं जिसमें स्ट्राडा (सड़क), टेरा (ऑफ-रोड), नेवा (स्नो), स्पोर्ट, कॉर्सा और साबिया (रेत)। ये मोड्स अलग अलग रोड पर अपना काम करते है।

Lamborghini Urus S Mileage

लैम्बॉर्गिनी उरुस का माइलेज लगभग 7.8 किमी/लीटर है, सिटी ड्राइव में यह लगभग 5.5 किमी/लीटर और हाईवे पर 7.8 किमी/लीटर तक का माइलेज जनरेट करती है |

Lamborghini Urus S Colours

उरुस में आपको सभी कलर दिए गए है जिससे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार चॉइस कर सकते हैं। रोहित शर्मा ने नीले रंग की उरुस खरीदी है, जोकि उनको सबसे ज्यादा पसंद है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट जर्सी भी ब्ल्यू कलर की है।

Conclusion

लैम्बॉर्गिनी उरुस एक दमदार इंजन परफॉर्मेंस वाली एसयूवी है, जो लग्जरी,पावर और शैली का बेस्ट मिश्रण प्रदान करती है, रोहित शर्मा की कार कलेक्शन में इसका शामिल होना मतलब इसमें कोई खास बात है क्योंकि इसे Rohit Sharma ने पसंद किया है। जोकि अभी new zealand vs india मैच में कप्तानी कर रहे है |

Lamborghini Urus S FAQ’S

Que-1}रोहित शर्मा के पास सबसे महंगी गाड़ी कौन सी है?

भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा के पास Lamborghini Urus S जैसे महंगी कार भी है जोकि उनके पसंदीदा कार में से एक है |

Read More

Rolls Royce Ghost Series II भारत में हुई लॉन्च जानिए कीमत, कलर, सेफ्टी, माइलेज मिलेगी पूरी जानकारी

New MG Cyberster Electric 2025🔥भारत में सबसे सस्ती स्पोर्ट कार जानिए कीमत ,लॉन्च मिलेगी पूरी जानकारी

न्यू BYD Sealion 7 2025 इलेक्ट्रिक हुई लांच जानिए प्राइस फीचर्स रेंज कलर मिलेगी पूरी जानकारी

New Kia EV6 मतलब इलेक्ट्रिक सुपरस्टार🔥665+ रेंज 10%-80 % मात्र 18 मिनिट में चार्ज जानिए प्राइस फीचर्स मिलेगी पूरी जानकारी

Exit mobile version