Site icon Auto board

New MG Cyberster Electric 2025🔥भारत में सबसे सस्ती स्पोर्ट कार जानिए कीमत ,लॉन्च मिलेगी पूरी जानकारी

MG Cyberster Electric 2025

MG Cyberster Electric Design

न्यू एमजी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्प्रो 2025 में हुई अन्विल जोकि हो सकती है भारत में सबसे कम कीमत पर लॉन्च जिसमे आपको इलेक्ट्रिक पॉवर के साथ यह कार मिलने वाली है ,जिसमे सीजर डोर मतलब इलेक्ट्रिक ओपन डोर में आपको यह कार दिखने वाली है | जोकि भारत में जल्द ही लॉन्च करनेकी संभावना एमजी कंपनी दिखा रही है |

MG Cyberster Electric Price 

एमजी मोटर्स ने MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार की प्राइस अभी अन्विल नही की है, लेकिन यह कार आपको लगभग ₹60.00 लाख एक्स शोरूम से शुरू होकर ₹80.00 लाख तक मिलने वाली है, जोकि यह सबसे कम प्राइस में आने वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार भारत में बनने वाली है |

MG Cyberster Electric Features

एमजी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट में आपको सभी अपडेट और मॉडर्न  इंटीरियर के साथ आपको मिलने वाली है जिसे यह कार स्पोर्टी लुक इंटीरियर में आपको  तीन वर्टिकल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले,वायरलेस कनेक्ट ,5G सिम बिल्ट इन,वायरलेस चार्जिंग {सीजन डोर } ,फुल ओपन रूफ ,ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल ,बोस साउंड सिस्टम, बड़ी बूट स्पेस , 20 इंच एलॉय व्हील ,LED हेड लैम्प्स ,वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स इस इवी सुपर स्पोर्ट कार में देखने मिलते है |

MG Cyberster Electric Battery

न्यू एमजी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक में आपको 2 पॉवर फुल बैटरी मिलने वाली है ,जैसे बेस मॉडल में 64 kWh की बैटरी के साथ 308 HP रियर व्हील ड्राइव में 520 किमी तक रेंज देने वाली है | दूसरी 77 kWh इलेक्ट्रिक ड्यूल मोटर मिलने वाली है, जिमसे 535 HP की पॉवर और 725 NM टॉक के साथ 580 किमी की रेंज ऑल व्हील ड्राइव में जनरेट करने वाली है , जिसे यह कार 0-100 किमी/घंटा की स्पीड मात्र 3.2 सेकंड में कवर करती है, जिसकी टॉप स्पीड 190 किमी तक होने वाली है |

MG Cyberster Electric Safety

न्यू एमजी इवी ज्यादा बेहतर सेफ्टी में मिलने वाली है, जिसमे मल्टी एयर बैग्स, ड्यूल रेडार सेंसर ,ADAS ,बेहतर बिल्ड क्वालिटी ,360 डिग्री  कैमरा ,हिल होल्ड असिस्ट ,इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आपको मिलने वाली है |

Read More

Rolls Royce Ghost Series II भारत में हुई लॉन्च जानिए कीमत, कलर, सेफ्टी, माइलेज मिलेगी पूरी जानकारी

नया ”Leader” मतलब Toyota Fortuner Leader Edition :- नए फीचर्स ज्यादा पॉवर के साथ लांच

New Toyota Camry- लग्जरी ,कंफर्ट के साथ 25 kmpl का माइलेज और सबसे ज्यादा फीचर्स में हुई लॉन्च जानिए कीमत

 

Exit mobile version