KTM 160 Duke India Lunch 2025
KTM 160 Duke India Lunch: सेगमेंट में करने धमाल हुई लॉन्च जोकि स्पेशली बाइक लवर्स के लिए डिजाइन की गई है | जिसमें आपको कम प्राइस बेहतर आप्शन मिल जाता है | 160 cc पावरफुल इंजन बेस्ट परफॉर्मेंस, अट्रैक्टिव लुक्स LED सेटअप में आपको देखने मिल जाती है । बिलकुल वैल्यू फॉर मनी होने वाली है |
कम प्राइस में सेगमेंट की बेस्ट बाइक
KTM 160 Duke India Lunch : प्राइस ₹1.85 लाख से शुरू होकर प्रीमियम क्वालिटी लुक्स के साथ जोकि ऑनरोड ₹2.18 लाख तक मिलने वाली है । इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज , अटलांटिक ब्ल्यू,सिल्वर मेटैलिक जैसे 3 कलर ऑप्शन शामिल है । यह बाइक डायरेक्ट MT 15 और ,TVS APACHE RTR 160 मार्केट में भिड़ने वाली है । सभी कंपनी के अपने अलग फीचर, पावर , टेक्नोलॉजी होती है | आप सभी बाइक की राइड टेस्ट कर सकते है, लेकिन ड्यूक में आपको बेस्ट क्वालिटी देखने मिलती है ।
पॉवरफुल इंजन दमदार माइलेज
KTM 160 Duke India Lunch: इंजन में बदलाव किए गए है । इसमें आपको 164.2 CC सिंगल-सिलेंडर ,लिक्विड-कुल्ड SOHC मोटर के साथ 19 bhp की पावर और 15.5 NM क्विक टॉर्क जनरेट करती है। 10.1 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी, बात करे गियरबॉक्स की तो इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन स्लिप और एसिस्ट क्लिच में आपको मिलने वाली है ।
Specification | Details |
---|---|
Engine Capacity | 164.2 cc |
Mileage | 38 kmpl |
Transmission | 6 Speed Manual |
Kerb Weight | 147 kg |
Fuel Tank Capacity | 10.1 litres |
Seat Height | 815 mm |
टॉप क्वालिटी फीचर्स
केटीएम ने अपनी सभी बाइक में प्रीमियम फीचर दिए है | जोकि इसे सबसे अलग दर्शाते है । KTM 160 Duke India Lunch : में आपको ऑल LED सेटअप,5 इंच LCD कंसोल मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ नेविगेशन ,गियर पोजीशन इंडिकेटर ,बेस्ट स्टेट हैंडल बार ,प्रीमियम सीट क्वालिटी के साथ आपको यह प्रैक्टिकल बाइक मिलने वाली है ।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है | KTM 160 Duke India में आपको 17-इंच एलॉय व्हील ट्यूबलेस टायर बेहतर कंट्रोल के लिए ,फ्रंट में (138 mm) अपसाइड डाउन फोर्क्स ,रियर मोनोशॉक (161 mm) जोड़ा गया है । डुअल चैनल ABS, स्टैंडर्ड सभी वेरिएंट के लिए 320 mm फ्रंट डिस्क और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम मिल जाता है |
Read More
TVS Apache RR 310 लॉन्च हुई ₹2.72 लाख में, मिलेगी 312cc की पावर और स्मार्ट TFT डिस्प्ले
न्यू 2025 TVS Ronin बहोत ही कम प्राइस में आई मचाने भौकाल जानिए फीचर्स,माइलेज,कलर मिलेगी पूरी जानकारी