Site icon Auto board

Maruti Brezza Powerplay Concept 2025 वाइल्ड फायर🔥रूप में हुई अन्विल जानिए कीमत,फीचर्स,लौन्चिंग मिलेगी सभी जानकारी

Maruti Brezza Powerplay Concept 2025

Maruti Brezza Powerplay Concept Design

News In Hindi-मारुती सुजकी कंपनी लॉन्च करेगी अपनी मारुती सुजुकी ब्रेज़ा पॉवरप्ले कॉन्सेप्ट जिसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्प्रो 2025 में मारुती द्वारा दिखाया गया जिसमे एडवेंचर लुक के साथ ऑरेंज और ब्लैक कलर में देखने मिलने वाली है, मारुती ब्रेज़ा 2024 की टॉप सेलिंग कार में से एक है, जोकि बहोत ही जल्द भारत में न्यू लुक के साथ लॉन्च होने वाली है |

Maruti Brezza Powerplay Concept Price

मारुती ब्रेज़ा पॉवरप्ले कांसेप्ट की प्राइस ऑटो एक्स्प्रो में अन्विल नहीं हुई है, लेकिन यह कार आपको लगभग ₹9.00 लाख एक्स शोरूम से शरू होकर ₹15.00 लाख तक टॉप मॉडल मिलने वाला है ,जोकि वैल्यू फॉर मनी यह कार आपको मिलती है |

Maruti Brezza Powerplay Concept Features

News In Hindi-न्यू मारुती सुजुकी ब्रेज़ा में आपको सभी अपडेट फीचर्स मिलने वाले है जैसे स्पोर्टी थीम इंटीरियर ,इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले ,क्रूज कंट्रोल ,LED हेड लैम्प्स टेल लैम्प्स ,वॉईस कमांड ,क्लाइमेट कंट्रोल ,रियर AC वेन्ड्स,हेड्स अप डिस्प्ले,कोल्ड स्टोरेज बॉक्स ,न्यू साउंड सिस्टम,सनरूफ ,वायरलेस चार्जिंग पैड, 360°कैमरा ,क्लाइमेट कंट्रोल,फ्रंट और सेकंड रो आर्म रेस्ट,सुजुकी नेक्स्ट जेनरेशन कनेक्ट,16 इंच के एलॉय व्हील, 328 लीटर की बड़ी बूट स्पेस के साथ यह कार आपको मिल जाती है।

Maruti Brezza Powerplay Concept Engine

मारुती सुजुकी ब्रेज़ा पॉवरप्ले कॉन्सेप्ट में आपको पॉवरफुल जंगल सफारी इंजन मिलने वाला है, जिसमे 1.5 लिटिर पेट्रोल इंजन जोकि 103 bhp की पॉवर और 137 NM टॉक 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में जनरेट करता है |

Mileage:-मारुती सुजुकी का आपको बेस्ट माइलेज इस कार में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आपको मिलने वाला है, इसमें 21.8 kmpl का माइलेज कंपनी क्लैमेड करती है ,लेकिन यह ब्रेज़ा आपको रेगुलर ड्राइव में 16 kmpl तक माइलेज देती है |

Maruti Brezza Powerplay Concept Safety

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा की सेम सेफ्टी आपको ब्रेज़ा पॉवर प्ले में आपको  मिल जाती है ,जिसमे आपको 4⭐⭐⭐⭐ स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ 6 एयर बैग्स, ABS+EBD,ऑटो हेड लैंप ,ISOFIX सीट्स , रिवर्स पार्किंग सेंसर ,रिवर्स पार्किंग कैमरा,हिल होल्ड एसिस्ट के साथ यह कार आपको मिल जाती है ।

Read More

मारुती कंपनी खुद करेगी मॉडिफिकेशन ब्लोबल एक्स्प्रो 2025 में दिखी Swift Champions Concept जानिए प्राइस मिलेगी पूरी जानकारी

New Maruti Fronx Turbo Concept पॉवरफुल इंजन के साथ स्पोर्टी लुक में ऑटो एक्स्प्रो से हुई अन्विल जानिए कीमत लॉन्च मिलेगी पूरी जानकारी

मारुती सुजुकी की पहिली इवी कार मतलब Maruti Suzuki E Vitara 2025 हुई लॉन्च जानिए कीमत,फीचर्स,कलर मिलेगी पूरी जानकारी

New Tata Harrier EV 2025 भारत की पहिली 4WD इलेक्ट्रिक कार जिसमे पॉवरफुल बैटरी के साथ ज्यादा रेंज मिलेगी पूरी जानकारी

 

Exit mobile version