Site icon Auto board

2025 Renault Triber Facelift: अब और स्टाइलिश लुक, नई कीमत ₹6.29 लाख से शुरू!

Renault Triber Facelift

Renault Triber Facelift Design

न्यू रिनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट वर्जन में हुई लॉन्च जोकि सबसे कम प्राइव पर 7-सीटर कार आपको मिलने वाली है , ट्राइबर की फ्रंट ग्रिल में बदलाव किए गए है, साथ ही न्यू LED प्रोजेक्टर हैडलैंप्स डे टाइम रनिंग लाइट्स, स्पोर्ट बंपर ,पार्किंग सेंसर ,रियर में सिर्फ टेल लाइट्स का नया डिजाइन, रुफ रेल्स डुअल टोन कलर के साथ आपको न्यू जांस्कर ब्लू ,शैडो ग्रे और अंबर टेराकोटा जैसे कलर में आपको देखने मिल जाती है | जोकि वैल्यू फॉर मनी आपके लिए बन जाती है ।

बहोत ही कम प्राइस में 7-सीटर कार 

Renault Triber Facelift 2025 की प्राइस मात्र ₹6.29 लाख ऑथेंटिक वेरिएंट से शुरू होकर ₹8.64 लाख में इमोशन टॉप मॉडल आपको मिलने वाला है । जिसमें आपको बाहोंत ही कम प्राइस में बेस्ट ऑप्शन के साथ मिलने वाली है ।

इंजन दिखने में छोटा लेकिन घोड़े की पॉवर 

रेनॉल्ट ने Renault Triber Facelift के इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया है, जिसमें इसका पुराना पावरफुल इंजन आपको मिलने वाला है | जोकि 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ 72 bhp की पावर 96 NM का टॉर्क जनरेट करता है । *लेकिन आपको इंजन नंबर कही न कही कम लगते है ,पर इसका दमदार पावर और क्विक टॉर्क आपको खुश करने वाला है । एक बार आपको इसके शोरूम में जाकर टेस्ट ड्राइव करनी चाहिए में स्पेशली रेकमेंड करता हु

प्रीमियम फीचर्स कम्फर्ट के साथ 

Renault Triber Facelift में आपको पुराना इंटीरियर कुछ बदलवा के साथ मिलने वाला है। लेकिन नए फीचर्स आपको मिलते है, जिसमें टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील,8-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार प्ले,7-इंच सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,इलेक्ट्रिक फोल्डिंग मिरर (OVRMs) ,पुश स्टार्ट स्टॉप रियर AC वेड्स, रिमोट कीलेस एंट्री ,वायरलेस फोन चार्जर ,6 बेस्ट क्वालिटी साउंड सिस्टम ,15-इंच एलॉय व्हील जैसे फीचर्स आपको दिए गए है ।

न्यू फेसलिफ्ट में नए सेफ्टी फीचर्स 

इसकी सेफ्टी में आपको थोड़ा एडजस्ट करना होगा क्योंकि भारत NCAP में इसकी टेस्टिंग अभी बाकी है । न्यू Renault Triber Facelift में आपको 6-एयर बैग्स (स्टैंडर्ड) ,रैन सेंसिंग वाइपर,फ्रंट पार्किंग सेंसर ,ABS+EBD, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम,हिल स्टार्ट असिस्ट , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम TPMS,ट्रेक्शन कंट्रोल,रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आपको मिल जाती है ।

Read More

Maruti Suzuki Ertiga 2025 -इतने कम प्राइस में 8 सीटर जानिए कीमत ,फीचर्स ,कलर ,माइलेज मिलेगी पूरी जानकारी

न्यू Kia Carens Clavis🔥नई पहेचान के साथ 7-सीटर सेगमेंट पर करेगी राज मात्र ₹11.49 लाख की प्राइस में

2025 में धूम मचाने आ गई Kia Carens Gravity Edition देखिए शानदार लुक और फीचर्स 18 kmpl माइलेज के साथ

New Mahindra XUV 700 Facelift🔥की पहली झलक, देखकर हो जाएंगे दीवाने जानिए प्राइस

 

Exit mobile version