Honda CB125 Hornet
होंडा सीबी 125 होर्नेट भारत में अपना जलवा दिखने हुई अनविल जिसमें न्यू लुक्स के साथ दमदार रोड प्रेजेंस स्मूथ इंजन अग्रेसिव मॉडर्न मस्कुलर बॉडी डिजाइन में आपको देखने मिल जाती है । हॉर्नेट का वजन 124 किलोग्राम है, इसे डायमंड टाइप फ्रेम पर बनाया गया है, जिसमें आपको बेस्ट हैंडलिंग मिल जाती है । जिसकी बुकिंग 1 अगस्त 2025 से आप कर सकते है ।
बेस्ट परफॉरमेंस पॉवरफुल इंजन
न्यू Honda CB125 Hornet में आपको पावरफुल इंजन के साथ रिफाइन 123.94 CC, 4-स्टोक SI पेट्रोल इंजन मिल जाता है ,जो 11 bhp की पावर और 11.2 NM टॉर्क 5-मैनुअल गियरबॉक्स में PGM FI फ्यूल इंजेक्शन ACG साइलेंट स्टार्ट के साथ आपको मिल जाती है । जिसमें मात्र 5.4 सेकंड में 60 किमी प्रति/घंटे की रफ्तार जो बाकी सभी बाइक को चुटकियों में पीछे छोड़ने वाली है।
कम प्राइस ज्यादा फायदा
नए Honda CB125 Hornet की प्राइस आपको जल्द ही देखने मिलने वाली है | अनुमानित प्राइस ₹95,000/- से लेकर लगभग ₹1.00 लाख तक आपको देखने मिल सकती है, जोकि Hero Xtreme 125R ,Bajaj Pulser NS 125 जैसे बाइक से मुकाबला करने वाली है , जिसमे हौंडा की अलग पहेचान के साथ यह बाइक मैदान में उतरने वाली है |
अपडेट टॉप क्वालिटी फीचर्स
टेक्नोलॉजी में देखें तो होंडा कंपनी काफी आगे बड़ चुकी है, जबकि Honda CB125 Hornet में आपको 4.2-इंच TFT डिस्पले , ब्लूटूथ कनेक्टिवटी के साथ ट्रिप मीटर ,फ्यूल मीटर ,रेंज ,माइलेज सभी जानकारी शामिल है । डिजिटल इंटरफेस होंडा के रोडसिक ऐप से जोड़ा गया है, जिससे आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन ,कॉल अलर्ट ,साइड स्टैंड वॉरर्निंग जैसे फीचर्स आपको मिल जाते है ।
स्लीट सीट और सस्पेंशन लॉन्ग ड्राइव के लिए उपयुक्त
बाइक का सबसे बेस्ट पार्ट उसका सस्पेंशन है । जिसमें आपको रियर 5-स्टेप प्रीलोड मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है । और फ्रंट में गोल्डन USD फॉर्क्स सस्पेंशन इस और भी बेहतर लुक्स देता है । ब्रेकिंग हार्डवेयर फ्रंट 240 mm डिस्क,रियर 130 mm ड्रम 17-इंच एलॉय व्हील ट्यूबलेस टायर का साथ आपकी राइड काफी बहेतर और कम्फ़र्टेबल बन जाती है | जिसमे वैल्यू मनी यह बाइक आपके लिए होने वाली है |
Read More
न्यू Bajaj Pulsar NS125 मात्र😱₹1.01 लाख के प्राइस में जानिए फीचर्स,माइलेज,कलर मिलेगी पूरी जानकारी
TVS Raider iGO 125 सबसे कम कीमत मात्र ₹84,937 में जानिए माइलेज ,फीचर्स , कलर मिलेगी पूरी जानकारी
न्यू 2025 TVS Ronin बहोत ही कम प्राइस में आई मचाने भौकाल जानिए फीचर्स,माइलेज,कलर मिलेगी पूरी जानकारी