न्यू टाटा अविन्या एक्स एसयूवी एक इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर आधारित कॉन्सेप्ट कार है ,जोकि टाटा मोटर्स अभी इस ब्रांड के नाम पर नए कार लॉन्च कर सकता है ,यह इवी EMA प्लेटफार्म पर बनाई गई है ,जिसमे आपको पूरी सेफ्टी और नए लुक के साथ कनेक्टेड फ्रंट {DRLs} कनेक्टेड टेल लाइट सबसे अलग डिजाईन बड़ी बूट स्पेस आपको देखने मिलने वाली है |
Tata Avinya X SUV 2026 Price
न्यू टाटा अविन्या की प्राइस उन्विल नहीं की गई है, लेकिन 2026 तक लौन्चिंग के साथ प्राइस की जानकारी इस ब्लॉग पर मिलने वाली है |
Tata Avinya X SUV 2026 Features
टाटा मोटर्स ने इस प्रोगेक्ट पर बहोत खूबसूरती के साथ काम किया हुआ है, जोकि अविन्या एक्स में आपको न्यू ड्यूल-टोन इंटीरियर न्यू अपडेट फीचर्स मिलने वाले है, जिसमे रेंज रोवर के थीम में छोटा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बड़ी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ,टू स्पोक स्टेरिंग व्हील ,अविन्या सिग्नेचर एम्बिएंट लाइट ,बेस्ट क्वालिटी साउंड सिस्टम ,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल ,वेंटिलेटेड सीट्स, हिडन AC वेन्ड्स और भी फीचर्स आपको मिलने वाले है |
Tata Avinya X SUV 2026 Battery
न्यू अविन्या एक्स में पॉवर फुल बैटरी मिलती है ,जिसकी जानकारी टाटा ने उन्विल नहीं की है, लेकिन इसमें फ्रंट-व्हील ड्राइव ,रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव के साथ 600 किमी की क्लैमेड रेंज मिलती है |
Tata Avinya X SUV 2026 FAQ’S
Que-1}टाटा अविन्या को भारत में कब लॉन्च किया गया था?
न्यू टाटा अविन्या की लौन्चिंग अभी नहीं की गई है लेकिन भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इसका कॉन्सेप्ट दिखाया गया है जिसमे बताया गया इस कार की लौन्चिंग 2026 में होने वाली है |