Site icon Auto board

Triumph Thruxton 400 का नया अवतार! दमदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक्स के साथ लॉन्च

Triumph Thruxton 400

Triumph Thruxton 400 

ट्रायम्फ़ थ्रक्सटन 400 हुई भारत में लॉन्च जिसमे आपको न्यू लुक्स, ज्यादा पॉवर, टॉप क्वालिटी फीचर्स, प्रीमियम कलर आपको देखने मिल जाते है | बात करे एक्सटीरियर लुक्स की तो इसमें राउंड शेप LED हेड लाइट ,LED डे टाइम रनिंग लाइट्स ,बेस्ट रियर व्यू मिरर जिसे यह बाइक प्रॉपर विंटेज लुक देती है , क्लिप-ऑन हैंडलबार और राइडर फुटपेग की नई पोज़िशनिंग इसे और भी स्पोर्टी बनती है | जिसे आप सिटी और हाईवे पर बहेतर राइड कर सकते है |

Triumph Thruxton 400 Price

न्यू ट्रायम्फ़ थ्रक्सटन 400 की प्राइस ₹2.74 लाख से शुरू होकर ₹3.51 लाख तक ऑनरोड देखने मिल जाती है | 400 CC के सेगमेंट पर यह बाइक आपको सबसे अलग लुक्स और डिजाईन के साथ मिलने वाली है | जोकि वैल्यू फॉर मनी बन जाती है | जिसमे 4 कलर आप्शन शामिल है ,जिसमे ब्लैक सिल्वर ,येलो सिल्वर ,रेड सिल्वर ,वाइट एंड ग्रे जैसे उनिक कलर के साथ आपको यह बाइक मिलती है | जिसकी डिलिवरी जल्द ही मिलने वाली है |

Triumph Thruxton 400 Engine

ट्रायम्फ़ थ्रक्सटन 400 इंजन में ज्यादा बदलाव नहीं किये गए है , लेकिन इसे और भी पॉवरफुल बनाया गया है, जैसे इसमें आपको 398 cc लिक्विड-कूल्ड ,टीआर-सीरिज पेट्रोल इंजन दिया गया है ,जो 41.5 bhp की पॉवर और 37.5 NM का टॉर्क जनरेट करती है ,400 cc सेगमेंट में थ्रक्सटन बेस्ट आप्शन आपके लिए होने वाली है | इस बाइक का इंजन लॉन्ग राइड के लिए बेस्ट है, लेकिन इसकी सीटिंग पोजीशन लॉन्ग राइड में आपको दिक्कत बन सकती है |

Triumph Thruxton 400 Features

कंपनी इसमें शानदार फीचर्स ऑफर करती है,जिसमे स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल ,सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ,USB चार्जर ,ऑल LED सेटअप ,गियर पोजीशन इंडिकेटर ,हजार्ड लाइट ,टॉप क्वालिटी कंट्रोल बटन ,ट्रिप मीटर , 13 लीटर फ्यूलटैंक, फ्यूल मीटर,जैसे फीचर्स शामिल है |  बात करे ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें फ्रंट USD और रियर मोनोशॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन के साथ 300mm फ्रंट डिस्क और रियर में आपको 230 mm ब्रेकिंग सिस्टम देखने मिल जाती है | 

Read More

ऑफ-रोडर मतलब न्यू Royal Enfield Scram 440 दमदार अंदाज में हुई लॉन्च जानिए प्राइस,माइलेज,कलर मिलेगी पूरी जानकारी 

Yamaha FZ-X Hybrid 2025 लॉन्च–₹1.40 लाख में पावर और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बो!

न्यू 2025 TVS Ronin बहोत ही कम प्राइस में आई मचाने भौकाल जानिए फीचर्स,माइलेज,कलर मिलेगी पूरी जानकारी

न्यू Honda nx200😱मात्र ₹1.68 लाख के प्राइस पर जानिए माइलेज,कलर,फीचर्स मिलेगी पूरी जानकारी

Exit mobile version