Site icon Auto board

Honda Rebel 500 भारत में लॉन्च – ₹5.50 लाख की दमदार क्रूज़र बाइक, जानिए सभी फीचर्स

Honda Rebel 500 India

Honda Rebel 500 India 

2025 Honda ने अपनी सबसे अलग क्रूज़र बाइक Rebel 500 का नया एडिशन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। रेबेल आपको क्लासिक डिजाइन के साथ बहुत ही प्रीमियम लुक्स और दमदार इंजन, होंडा के भरोसे में आपको मिलने वाली है, जोकि सबसे यूनिक स्टाइल के साथ मिलती है।

Honda Rebel 500 India Design

Rebel 500 का डिज़ाइन क्लासिक और अट्रैक्टिव है, जिसमें मिनिमलिस्टिक अप्रोच और मॉडर्न एलिमेंट्स का अदभुत मेल है। बाइक में नया मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक और मैट डिम ग्रे मेटैलिक कलर के साथ पर्ल ब्ल्यू पर्ल बेज। जिससे बाइक का लुक और भी आकर्षक बनता है। नई LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स और इंडिकेटर्स इसे मॉडर्न टच देते है ,होंडा कंपनी की यह बाइक सबसे अलग स्टाइल में आपको मिलने वाली है ।

Honda Rebel 500 India Engine

Rebel 500 में 471cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन-सिलिंडर DOHC पेट्रोल इंजन मिल जाता है ,जो 8,500 rpm पर 47 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 43.3 NM का टॉर्क जनरेट करता है। जिसमें इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स मैन्युअल के साथ स्मूथ और रिस्पॉन्सिव राइडिंग अनुभव में आपको मिलती है । इस बाइक की टॉप स्पीड लगभग 170 km/h है ,जिसमें ज्यादा पावर रिफाइन इंजन देखने मिल जाता है ।

Honda Rebel 500 India Comfort

बाइक की सीट हाइट 690 मिमी दी गई है, जोकि आपकी राइड कंफर्टेबल बनती है ,बेस्ट कुशनिंग के साथ टॉप क्वालिटी सीट्स आपको देखने मिल जाती है, जिससे लॉन्ग राइड्स में आपको कोई भी थकावट नहीं होने वाली ।

Honda Rebel 500 India Breaking Suspension

Rebel 500 में फ्रंट में 41 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल गैस-चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर्स दिए गए हैं, जोकि खराब रास्तों पर आपके लिए बेस्ट होने वाला है, ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 296 मिमी और रियर में 240 मिमी डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जो डुअल-चैनल ABS के साथ आते हैं, जिसमें आपको बेहतर बिल्ड क्वालिटी के साथ टॉप क्लास हैंडलिंग भी मिल जाती है |

Honda Rebel 500 India Features

इस बाइक में नया नेगेटिव LCD डिस्प्ले दिया गया है, जोकि ज्यादा धूप होनेपर भी आपको सभी नेविगेशन दिखाता है । इसमें स्पीड, गियर पोजीशन, फ्यूल लेवल जैसी सभी जानकर आपको देने वाला है। इसके अलावा, स्लिपर क्लच, USB-C चार्जिंग पोर्ट और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स आपको इसमें देखने मिल जाते है ।

Honda Rebel 500 India Mileage

Rebel 500 की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11.2 लीटर है, और यह लगभग 26-27 kmpl का माइलेज जनरेट करती है । जोकि सिटी और हाइवे पर आपको मिल जाता है, और जिसमें बड़ी आसानी से लॉन्ग ड्राइव पर निकल सकते है |

Honda Rebel 500 India कस्टमाइजेशन 

Honda Rebel 500 को कस्टमाइजेशन के लिए भी जाना जाता है ,राइडर्स इसे अपनी पसंद के अनुसार मॉडिफाई कर सकते हैं, जैसे कि सैडलबैग्स, बैकरेस्ट, विंडशील्ड्स और जैसी एक्सेसरीज़ जोड़कर और ज्यादा शानदार इसे बनाया जा सकता है ,इसके अलावा Honda द्वारा ऑफिशियल एक्सेसरीज़ भी उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे राइडर्स अपनी बाइक और भी पर्सनलाइज़ कर सकते हैं। जोकि सभी गवर्नमेंट रूल के हिसाब से आपको एक्सेसरीज़ मिलने वाली है ।

Conclusion

2025 Honda Rebel 500 एक स्टाइलिश, आरामदायक और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड क्रूज़र बाइक है, जो न्यू मॉडर्न स्टाइल और विंटेज लुक्स पर बनाई गई है । इसके मॉडर्न फीचर्स, क्लासिक डिज़ाइन और कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स इसे भारतीय बाजार में एक बेस्ट ऑप्शन बनाते है । यदि आप एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और कंफर्ट का बेहतरीन मिश्रण प्रदान करे, तो Rebel 500 सबसे बेस्ट ऑप्शन आपके लिए होने वाली है ।

Read More

Royal Enfield classic Goan 350 दमदार ओल्ड लुक के साथ हुई लॉन्च जानिए फीचर्स ,कलर ,प्राइस मिलेगी पूरी जानकारी

TVS Apache RR 310 न्यू स्पोर्टी लुक फुल रेसिंग बाइक 2025 में मात्र ₹2.75 लाख के प्राइस में जानिए फीचर्स मिलेगी पूरी जानकारी

न्यू TVS Apache RTX 300 एडवेंचर अंदाज़ में होंगी लॉन्च जानिए प्राइस

न्यू Aprilia Tuono 457 मात्र ₹3.95 लाख के प्राइस में हुई लांच जानिए माइलेज,फीचर्स,कलर मिलेगी पूरी जानकारी

Exit mobile version