Site icon Auto board

न्यू Toyota Urban cruiser Hyryder 2025 मात्र ₹11.14 की प्राइस में 27.97 kmpl का माइलेज जानिए सच

Toyota Urban cruiser Hyryder 2025

Toyota Urban cruiser Hyryder 2025 Design

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर 2025 में आपको अग्रेसिव लुक DRLs ,प्रोजेक्टर व्हाइट LED के साथ न्यू फीचर्स और न्यू डिजाइन मतलब आपको इंडिया की फर्स्ट टोयोटा होंगी जिसमे आपको पैनोरोमिक सनरूफ मिलता है, शार्क फिन एंटीना न्यू रियर लुक जोकि ग्रैंड विटारा से काफी अच्छे कलर और टोयोटा का बेस्ट इंजन आपको मिल जाता है ।

Toyota Urban Cruiser Hyryder 2025 Price 

टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर आपको सिर्फ ₹11.14 लाख से शुरू होकर ₹19.99 लाख में आपको इस कार का टॉप मॉडल मिलता है, बात करे ऑन रोड प्राइस की तो यह कार आपको ₹13.26 लाख में मिलती है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder 2025 Features 

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइड में आपको बहोत ही प्रीमियम इंटीरियर के साथ मिलता है ,जिसमे आपको टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टेरिंग व्हील, टोयोटा स्पेशल स्टार्ट स्टॉप बटन ,क्रूज कंट्रोल,मल्टी मीडिया कंट्रोल,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,9 इंच की इन्फोटेनमेंट टचस्क्रीन डिसप्ले एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ ,टोयोटा इंडिया का पहेला पैनोरोमिक सनरूफ ,ड्राइवर एंड को ड्राइवर वेंटिलेटेड सीट्स ,वायरलेस चार्जिंग पैड,आर्म रेस्ट ,हेड्स अप डिस्प्ले,पैडल शिफ्टर,रियर AC वेड्स,17 इंच के एलाय व्हील ,लगभग 345  लिटिर की बूट स्पेस के साथ यह कार मिलती है ।

Toyota Urban Cruiser Hyryder 2025 Engine 

इस टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर में आपको 3 पावरफुल इंजन मिलते है ,जोकि सबसे पहिले 1.5 लीटर 1462 CC का पेट्रोल जिसमे आपको 103 bhp की पावर और 136.8 NM का टॉर्क 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और FWD/AWD ड्राइव ऑप्शन में मिल जाता है ।दूसरा आपको 1.5 लीटर पेट्रोल 1462 CC में 103 bhp की पॉवर और 137 NM का टॉर्क 6-सीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में सिर्फ FWD डाइव के साथ मिलता है।

तीसरा आपको 1.5 लीटर TNGA का 1490 CC में 113 bhp की पावर और 112 NM का टॉर्क ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में जनरेट करता है।@इन सभी इंजन में आपको 4-मोड देखने मिलता है, जिसमे आपको EV Mode, Eco Mode, Normal Mode और Sport Mode देखने मिलता है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder 2025 Safety

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में आपको 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिलती है ,जिसमे आपको 6 एयर बग्स ,ABS+EBD,ट्रैक्शन कंट्रोल ,टायर प्रेसर मोनिटरिंग सिस्टम {TPMS},360 डिग्री कैमरा ,व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल ,ऑल व्हील डिस्क ब्रेक,रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ आपको अच्छी बिल्ड क्वालिटी भी मिल जाती है|

Toyota Urban Cruiser Hyryder 2025 Mileage 

टोयोटा अपने इंजन के लिए सबसे ज्यादा लोगोकाे पसंद आती है, इसमें सेगमेंट का सबसे ज्यादा माइलेज यह इंजन जनरेट करता है, जिसमे आपको 19.39 kmpl से 27.97 kmpl तक का माइलेज जेगरेट करता है । सिटी में आपको 21.5 kmpl का माइलेज मिल जाता है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder 2025 Colours 

टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर में आपको सभी न्यू डार्क मैटेलिक कलर देखने मिलता है ,जोकि आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाले है ।इस कार में आपको कैफे व्हाइट , एंटीकिंग सिल्वर ,गेमिंग ग्रे ,स्पोर्टिन रेड ,मिडनाइट ब्लैक , केव ब्लैक ,स्पीडी ब्लू ,स्पोर्टीन रेड के साथ बैक रूफ ,स्पीड ब्लू के साथ मिडनाइट ब्लैक रूफ ,कैफे व्हाइट के साथ कैफे व्हाइट इस सभी कलर के साथ आपको था अर्बन क्रूज़र हाइराइडर मिलती है।

Toyota Urban Cruiser Hyryder 2025 Variants 

अर्बन क्रूज़र हाइराइडर में आपको बेस मॉडल Urban Cruiser Hyryder E Neo मिलता है । और टॉप मॉडल में आपको Urban Cruiser Hyryder V Hybrid आपको देखने मिल जाता है ।

Toyota Urban Cruiser Hyryder Related FAQ’S 

Que-1}अर्बन क्रूजर का कौन सा मॉडल सबसे अच्छा है?

अर्बन क्रूजर का सबसे अच्छा मोडल Urban Cruiser Hyryder V Hybrid आपको देखने मिल जाता है ।

Que-2}अर्बन क्रूजर टॉप मॉडल की कीमत क्या है?

टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर आपको सिर्फ ₹11.14 लाख से शुरू होकर ₹19.99 लाख में आपको इस कार का टॉप मॉडल मिलता है, बात करे ऑन रोड प्राइस की तो यह कार आपको ₹13.26 लाख में मिलती है ।

Que-3}टोयोटा हाइराइडर कितने सीटर का है?

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर में आपको 5 सीटर कैपेसिटी मिलती है |

Que-4}क्या अर्बन क्रूजर हाइराइडर में सनरूफ है?

इंडिया की फर्स्ट टोयोटा कार होंगी जिसमे आपको पैनोरोमिक सनरूफ मिलता है

Que-5 }क्या अर्बन क्रूजर एक सुरक्षित कार है?

अर्बन क्रूजर में आपको 4 स्टार ग्लोबल NCAP में रेटिंग मिली है |

Read More 

New Maruti Grand Vitara Adventure Concept आर्मी अंदाज़ में होगी लॉन्च जानिए प्राइस,माइलेज मिलेगी पूरी जानकारी

Kia Sonet Gravity Edition 2025 मात्र ₹10.49 लाख न्यू अंदाज ज्यादा फीचर्स ज्यादा माइलेज के साथ मिलेगी पूरी जानकारी

New Mahindra XUV 3XO ने किया धमाका मात्र ₹7.49 लाख में इतने सारे फीचर्स जानिए माइलेज,सेफ्टी मिलेगी पूरी जानकारी

Maruti Brezza 2025-सिर्फ ₹8.34 लाख के प्राइस में जानिए फीचर्स ,इंजन,कलर मिलेगी पूरी जानकारी

 

 

Exit mobile version