Site icon Auto board

एक घंटे में 10,000😱की बुकिंग Toyota bZ3X 2025 इवी ने मचाई धूम क्युकी मात्र ₹13.00 लाख के प्राइस में हो सकती है लॉन्च जानिए रेंज

Toyota bZ3X 2025

Toyota bZ3X 2025

टोयोटा ने अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल ‘bZ’ (बियॉन्ड जीरो) के तहत एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी, टोयोटा bZ3X 2025, पेश की है।यह मॉडल विशेष रूप से चीनी मार्केट के लिए डिजाइन की गई है, जोकि टोयोटा की इलेक्ट्रिक वाहन रणनीति में एक महत्वपूर्ण कदम है।

टोयोटा ने चीन में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Toyota bZ3X 2025 लॉन्च की जिसके लॉन्च होते ही पहले घंटे में 10,000 से अधिक बुकिंग मिली जिसे खरीदने के लिए लोग हुए पागल |

Toyota bZ3X 2025 Design

bZ3X का डिज़ाइन अपडेट और अट्रैक्टिव है, जो मॉडर्न जनरेशन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी लंबाई 4,690 मिमी, चौड़ाई 1,860 मिमी, ऊंचाई 1,650 मिमी और व्हीलबेस 2,850 मिमी है, इसे टोयोटा RAV4 से थोड़ा बड़ा बनाता है। न्यू एक्सटीरियर अग्रेसिव लुक के साथ, जिसमें स्वेप्ट-बैक एलईडी हेडलाइट्स और प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ व्हील आर्च शामिल हैं।

Toyota bZ3X 2025 Price

bZ3X की प्राइव बहुत ही मिनिमम होने वाली है जिसमें यह एवी इलेक्ट्रिक {CNY 109,800} ₹13.00 लाख के प्राइस से शुरू होकर {CNY 159,800 } ₹19.00 लाख तक एक्सशोरूम देखने मिल जाती है, जोकि चीन में लॉन्च हो चुकी है, बहुत जल्द भारत में देखने मिल मिल सकती है , यह मॉडल दिसंबर 2024 में चीन में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हुई और मार्च 2025 से डिलीवरी शुरू हुई है । अगर भारत में यह कार लॉन्च होती है, तो इस इवी की प्राइस ज्यादा देखने मिल सकती है |

Toyota bZ3X 2025 Features

bZ3X में आपको ज्यादा प्रीमियम इंटीरियर और अपडेट फीचर में देखने मिल जाते है,इसमें 8.8 इंच ड्राइवर इंट्रूमेंट क्लस्टर और 14.6-इंच की बड़ी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कारप्ले यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8155 चिपसेट प्रोसेसर शामिल है, जिससे फास्ट क्विक रिस्पॉन्स, यामाहा द्वारा निर्मित 11स्पीकर साउंड सिस्टम जोकि बेस्ट क्वालिटी के साथ आपको देखने मिल जाते है।

Toyota bZ3X 2025 Range & Battery

bZ3X दो पावरट्रेन और तीन बैटरी पैक आप्शन के साथ देखने मिल सकती है, जिसमें फ्रंट-व्हील ड्राइव (FF) और फोर-व्हील ड्राइव (4WD)। FF मॉडल की ड्राइविंग रेंज 615 किमी है, जबकि 4WD मॉडल की रेंज 560 किमी है,जोकि स्पेशल लोग ड्राइव कंफर्ट के लिए बनाई गई है । इसके अलावा, यह मॉडल 50.03 kWh, 58 kWh, और 67.9 kWh के LFP बैटरी विकल्पों के साथ आता है, जो 430 किमी से 620 किमी तक की रेंज जनरेट करने वाली है।

Toyota bZ3X 2025 (ADAS)

bZ3X टोयोटा की पहली वाहन है जो उन्नत ड्राइवर सहायता प्रणाली (ADAS) से लैस है, जिसे मोमेंटा के साथ संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। यह प्रणाली NVIDIA के ओरिन-एक्स चिपसेट और LiDAR यूनिट का उपयोग करती है, जो राजमार्गों पर हैंड्स-फ्री ड्राइविंग, जंक्शनों में स्वचालित प्रवेश, पार्किंग स्थल में स्वचालित कॉलिंग और रिमोट कंट्रोल फ़ंक्शन जैसी सुविधाएं प्रदान करती है।

Conclusion

टोयोटा bZ3X एक न्यू अपडेट फीचर्स नए टेक्नोलॉजी रूप के साथ कम प्राइस पर आने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो चीनी बाजार में टोयोटा की मजबूत उपस्थिति को और सुदृढ़ करती है। इसके अपडेट फीचर फीचर्स, लंबी ड्राइविंग रेंज और शानदार डिज़ाइन इसे इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में बेस्ट ऑप्शन के रूप में आपको मिल सकती है |

Read More

न्यू Tata Harrier EV 2025😍भारत की पहिली 4WD इलेक्ट्रिक कार जिसमे पॉवरफुल बैटरी के साथ ज्यादा रेंज मिलेगी पूरी जानकारी

Tata Sierra EV 2025 सिंगल चार्ज पर जाएगी 500 km जानिए लौन्चिंग ,प्राइस,कलर,फीचर्स मिलेगी पूरी जानकारी

Hyundai Creta Electric 2025-ज्यादा रेंज अपडेट फीचर्स के साथ हुई लॉन्च जानिए कीमत ,कलर ,रेंज मिलेगी पूरी जानकारी

न्यू BYD Sealion 7 2025 इलेक्ट्रिक हुई लांच जानिए प्राइस फीचर्स रेंज कलर मिलेगी पूरी जानकारी

Mahindra BE 6e & XEV 9e न्यू प्रीमियम लुक सबसे ज्यादा फीचर्स के साथ हुई लॉन्च जानिए कीमत रेंज मिलेगी पूरी जानकारी

Mahindra XEV 9e रिमोट से होगी कंट्रोल जानिए लॉन्चिंग, प्राइस ,फीचर्स मिलेगी पूरी जानकारी

Exit mobile version