Site icon Auto board

न्यू Hyundai Creta Electric 2025😍ज्यादा रेंज, बेस्ट परफॉरमेंस, बूस्ट पॉवर, प्रीमियम कलर के साथ

Hyundai Creta Electric 2025

Hyundai Creta Electric Design

लम्बे इंतजार के बाद क्रेटा इलेक्ट्रिक हुई लॉन्च यह कार पेट्रोल-डीजल के प्लेटफार्म मतलब ICE पोवर्ड प्लेटफार्म पर डिजाईन की गई है, जिसमे आपको थोड़े इलेक्ट्रिक अंदाज़ में यह इवी कार मिलने वाली है ,इसमें आपको LED हेड लैम्प्स ,कनेक्टेड लाइट्स ,न्यू इंटीरियर बड़ी बूट स्पेस और 17 इंच के एलाय व्हील के साथ आपको यह कार देखने मिलती है |

Hyundai Creta Electric Launch

हुंडई कंपनी ने इस कार के लांच से पर्दा उठा दिया है, जिसमे बताया गया यह कार 18 जनवरी 2025 में लॉन्च हो चुकी है  |

Hyundai Creta Electric Price

साउथ कोरियन कार निर्माता कम्पनी ने क्रेटा की प्राइस अभी उन्विल नहीं की गई है, लेकिन अनुमानित इस कार की प्राइस ₹17.99 लाख से शुरू होकर ₹23.50 लाख तक एक्स शोरूम इंडिया देखने मिल जाती है, जोकि वैल्यू फॉर मनी कार आपके लिए बन जाती है |

Hyundai Creta Electric Features

हुंडई क्रेटा इवी कॉन्सेप्ट में आपको न्यू IONIQ का इंटीरियर थीम देखने मिल सकता है ,क्रेटा इवी में आपको 3 स्पोक स्टेरिंग व्हील ,ऑडियो कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल ,कनेक्टेड टच क्रीन में 10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड ऑटो एप्पल कार प्ले , 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बोस साउंड सिस्टम,वायरलेस चार्जिंग ,V2L चार्जिंग ,8 वे पोवेर्ड ड्राईवर सीट के साथ मेमोरी फंक्शन , पैनोरोमिक सनरूफ ,एंबिएंट लाइटिंग ,ब्लाइंड विव मॉनिटर ,ड्यूल झोंन क्लाइमेट कंट्रोल्स ,एयर प्यूरीफायर ,रियर सनसेड, को-ड्राइवर इलेट्रिक सीट्स ,360°कैमरा डिजिटल कीय के साथ आपको यह इवी मिलने वाली है |

Hyundai Creta Electric Battery

न्यू हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में आपको 2 बैटरी पैक दिए गए है, जैसे 42 kWh जिसमे 390 किमी तक की रेंज देने वाली है , और 51.4 kWh बैटरी में आपको 473 किमी तक की रेंज {ARAI} द्वारा क्लैमेड की गई है, पॉवरफुल बैटरी पैक के साथ आपको यह कार मिलने वाली है | जोकि परफेक्ट रेंज आपको इसमें देखने मिलती है |

Hyundai Creta Electric Safety 

हुंडई क्रेटा में आपको जो सेफ्टी मिलती है, कुछ उसी प्रकार की सुरक्षा आपको इस कार में देखने मिल मिलती है जैसे लेवल 2 ADAS के साथ 17 ऑटोनॉमस फीचर मिलते है ,6 एयर बैग्स ,इलेट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड ,इलेट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,व्हीकल स्टेबिलिटी प्रोग्राम,हिल एसिस्ट कंट्रोल ,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ,ऑल व्हील डिस्क ब्रेक,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS),फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर,ऑल 3-प्वाइंट सीट बेल्ट, 4 डिस्क ब्रेक और इवी के लिए बैटरी प्रोटेक्शन आपको इस कार में देखने मिलने वाला है |

Hyundai Creta Electric Colours 

न्यू हुंडई क्रेटा में आपको इवी स्पेशल 8 कलर और ड्यूल-टोन कलर मिलने वाले है, जैसे एबीस ब्लैक पर्ल ,एटलस वाइट पर्ल ,स्टेररी नाईट , ओशन ब्लू मेटैलिक ,टाइटन ग्रे मैट ,रोबस्ट एमराल्ड मैट ,एटलस व्हाइट विथ ब्लैक रूफ ,ओशन ब्लू मेटैलिक के साथ ब्लैक रूफ जैसे इन सभी कलर में आपको मिलने वाली है | हुंडई ने आपको 4 आप्शन के साथ वेरिएंट दिए है|

Hyundai Creta Electric Competitors

हुंडई क्रेटा एक अलग पहचान बनाई है जोकि सबसे हटके इस इवी को प्रेजेंट करने वाली है. फिर भी इस कार मुकाबला MG ZS ,Tata Curvv EV ,Maruti Suzuki EVX ,BYD Atto 3 ,Mahindra BE 6, Mahindra XEV 9e Electric ,Mahindra 400 EV ,New Toyota Urban Cruiser Electric जैसे कारके साथ टक्कर होने वाला है |

Hyundai Creta Electric FAQ’S

Que-1}क्रेटा इवी का नया मॉडल कब आएगा?

हुंडई क्रेटा इवी 17 जनवरी 2025 में लौन्चिंग हो चुकी है,जिसकी बुकिंग जल्द ही शुरू होने वाली है ||

Que-2}क्रेटा इलेक्ट्रिक 2025 का प्राइस कितना है?

न्यू हुंडई क्रेटा इवी की प्राइस उन्विल नहीं की गई है लेकिन यह इलेक्ट्रिक कार ₹17.99 लाख एक्स शोरूम इंडिया से शुरू होने वाली है |

Que-3}हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 2025 रेंज ?

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 42 kWh जिसमे 390 किमी तक की रेंज देने वाली है और 51.4 kWh बैटरी में आपको 473 किमी तक की रेंज {ARAI} द्वारा क्लैमेड की गई है|

Read More 

TATA CURVV EV 2025- देखते ही लोग हुए फ़िदा न्यू कूपे डिजाईन ने किया धमाल जानिए कीमत मिलेगी पूरी जानकारी

Mahindra XEV 9e रिमोट से होगी कंट्रोल जानिए लॉन्चिंग, प्राइस ,फीचर्स मिलेगी पूरी जानकारी

Maruti Suzuki EVX-550 km की रेंज के साथ होंगी भारत में लांच जानिए कीमत ,फीचर्स और कलर मिलेगी पूरी जानकारी

Mahindra XEV 9e रिमोट से होगी कंट्रोल जानिए लॉन्चिंग, प्राइस ,फीचर्स मिलेगी पूरी जानकारी

Exit mobile version