Site icon Auto board

Top 10 Selling Cars In 2024 कोनसी कार थी बेस्ट और 2025 में आपके लिए कोनसी होंगी सबसे बेस्ट मिलेगी पूरी जानकारी

Top 10 Selling Cars In 2024

Top 10 Selling Cars In 2024 

1}TATA PUNCH

Top 10 Selling Cars In 2024-टाटा पंच ने बनाया नया रिकॉर्ड जिसमे 40 साल के बाद बनी टॉप सेलिंग कार 2024 इससे यह आपको समझना होगा लोग सेफ्टी के मामले पर द्यान देने लगे है, क्युकी टाटा पंच में आपको बेस मॉडल से ही अच्छी बिल्ड क्वालिटी और सेफ्टी फीचर्स मिल जाते है ,जोकि मात्र ₹7.33 लाख से शुरू होकर ₹12.30 लाख में ऑनरोड मिलती है , जिसमे 1.2 लीटर रेवोट्रान पेट्रोल इंजन मिलता है ,जो 86 bhp की पॉवर और 115 NM का टॉर्क जनरेट करता है ,टाटा पंच ने 2,02,031 यूनिट की सेलिंग करने के बाद इसमें आपको जल्द ही फेसलिफ्ट देखने मिलने वाला है, जोकि 2025 में आपको मिल जाता है |

2}MARUTI SUZUKI WAGONR

Top 10 Selling Cars In 2024-न्यू मारुती सुजुकी वैगनआर सेगमेंट की सबसे ज्यादा कम्फ़र्टेबल और स्पेसियस कार के रूप में आपको देखने मिल जाती है, जिसने 2024 में 1,90,855 यूनिट सेल होकर सेकंड टॉप सेलिंग कार का दर्जा हासिल किया है ,इस हैचबैक की प्राइस मात्र ₹5.54 लाख से शुरू होकर ₹7.33 लाख तक एक्स शोरूम देखने मिल जाती है, जिसमे 1.0 लीटर K-सीरिज पेट्रोल इंजन जोकि 67 bhp की पॉवर के साथ 89 NM का टॉक मैन्युअल और {AMT} ट्रांसमिशन में जनरेट करत है,और दूसरा 1.2 लीटर K-सीरिज पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90 bhp की पॉवर और 113 NM टॉर्क 5-स्पीड मैन्युअल और {AMT} के साथ मारुती का बेस्ट इंजन आपको मिल जाता है |

3} MARUTI SUZUKI ERTIGA 

Top 10 Selling Cars In 2024-तीसरे नंबर पर हमारी मारुति सुज़ुकी अर्टिगा एक 7-सीटर MPV आती है, जिसने 2024 में 1,90,091 यूनिट सेल होकर अपनी नइ पहचान बनाई है, जिसकी प्राइस ₹8.69 लाख से शरू होकर ₹13.03 लाख पर एक्स शोरूम इंडिया मिलती है, जोकि 1.5 लीटर K-15 C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जिसमे 103 bhp की पॉवर और 136.8 NM टॉर्क 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ मारुती का पॉवरफुल इंजन आपको मिल जाता है |

4} MARUTI SUZUKI BREZZA 

Top 10 Selling Cars In 2024-मारुती सुजुकी ब्रेज्ज़ा एक बेस्ट क्रॉसओवर है जिसने अपने दमदार लुक और इंजन परफॉरमेंस के चलते 1,88,160 यूनिट सेल होकर चौथे नंबर का स्थान हासिल किया है, जोकि मात्र ₹8.34 लाख से शुरू होकर ₹14.14 लाख में एक्स शोरूम इंडिया मिल जाती है,जिसमे आपको 1.5 लीटर एडवांस्ड K-सीरिज ड्यूल -जेट VVT पेट्रोल इंजन 101.64 bhp की पॉवर और 136.8 NM टॉर्क मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दमदार माइलेज और स्मूथ ड्राइव में देखने मिल जाता है |

5} HYUNDAI CRETA 

Top 10 Selling Cars In 2024-सेगमेंट की बेस्ट कार मतलब हुंडई क्रेटा ने 2024 में इस कार ने 1,86,919 यूनिट सेल होकर पांचवा स्थान हासिल किया है ,जोकि दमदार रोड प्रेसेंस के साथ ₹11.11 लाख की प्राइस से शुरू होकर ₹20.42 लाख एक्स शोरूम में आपको मिल जाती है ,जिसमे पॉवरफुल इंजन और बेस्ट ड्राइविंग कॉन्फिडेंस जैसे 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में 113 bhp की पॉवर ,143.8 NM टॉर्क मैन्युअल और {CVT} ट्रांसमिशन में जनरेट करता है, बहोत ही अच्छे माइलेज के साथ आपको यह कार मिलती है ,जो वैल्यू फॉर मनी बन जाती है |

6} MARUTI SUZUKI SWIFT 

Top 10 Selling Cars In 2024-मारुती सुजुकी भारत की सबसे पसंदीदा हैचबैक है, जोकि पिछले कई सालो में नंबर 1 टॉप सेलिंग कार थी लेकिन इस बार फेसलिफ्ट आनेके बावजूद टॉप 6 पर 1,72 ,808 यूनिट सेल करने के बाद अपना स्थान बनाया है, यह कार मात्र ₹6.49 लाख की प्राइस से शुरू होकर ₹9.60 लाख में एक्स शोरूम मिलने वाली है, जिमसे 1.2 लीटर K-सीरिज पेट्रोल इंजन जो 89 bhp की पॉवर और 113 NM टॉर्क 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड {AMT} गियर बॉक्स के साथ मिल जाता है, मारुती स्विफ्ट को भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया जाता है |

7} MARUTI SUZUKI BALENO 

Top 10 Selling Cars In 2024-मारुती सुजुकी बलेनो ने 2024 में अपने दमदार लुक और बेहतर माइलेज के दम पर भारत में 1,72,094 यूनिट की सेलिंग करने के बाद 7वा स्थान हासिल किया है, जोकि मात्र आपको ₹6.66 लाख की प्राइस से शुरू होकर ₹9.83 लाख में एक्स शोरूम मिलती है ,जिसमे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 90 bhp की पॉवर और 113 NM टॉर्क  5-स्पीड मैन्युअल और {AMT} ट्रांसमिशन में जनरेट करती है ,जिसमे सेफ्टी आपको बहोत ही कम देखने मिल जाती है ,लेकिन इंजन में बेस्ट परफॉरमेंस यह कार देती है |

8} MARUTI SUZUKI DZIRE

Top 10 Selling Cars In 2024-मारुती सुजुकी डिजायर में आपको शानदार फेसलिफ्ट देखना मिला उसमे आपको दमदार प्रीमियम लुक बेस्ट इंजन परफॉरमेंस के दम पर 2024 में इस कार ने 1,67,988 यूनिट सेल होकर आठवा स्थान हासिल किया है, जिसकी प्राइस सिर्फ ₹6.57 लाख से शरू होकर ₹9.39 लाख में एक्स शोरूम देखने मिल जाती है, जिसमे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन में 90 bhp की पॉवर और 113 NM टॉर्क के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में देखने मिल जाती है, जोकि बेस्ट सेडान के रूप में आपको मिल जाती है,बड़ी बूट स्पेस और ज्यादा माइलेज ज्यादा सेफ्टी इस कार में मिलती है |

9} MAHINDRA SCORPIO 

Top 10 Selling Cars In 2024-महिंद्रा स्कोपियो मतलब रुतबा महिंद्रा कंपनी का प्रोडक्शन कम होनेके कारन इसमें आपको 9वा स्थान देखने मिलता है, लेकिन लोगोको यह कार इतनी पसंद हे जिससे भी खरीदनी हो नगद रुपये और एक्स्ट्रा पैसे देनेके लिए लोग तैयार रहते है ,2024 में लोगोके घरमे खुशियों के रूप में जाकर इस  कार ने 1,66,364 यूनिट की सेल होकर दमदार नाम बनाया है ,जिसकी प्राइस ₹13.59 लाख से शुरू होकर ₹17.35 लाख में एक्स शोरूम मिलती है , जिसमे आपको 2.2 लीटर डीजल इंजन मिल जाता है ,जोकि 140 bhp की पॉवर और 320 NM टॉर्क 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ महिंद्रा का पॉवरफुल बेस्ट इंजन मिलता है |

10} TATA NEXON  

Top 10 Selling Cars In 2024-टाटा नेक्सॉन एक ऐसी कार है जिसनें टाटा मोटर्स की शान बचाई है क्युकी अपने दमदार सेफ्टी न्यू लुक बेस्ट हैंडलिंग और टाटा का भरोसा लेकर आई थी जिसने 2024 में अपनी पहेचान दिखाते हुए 1,61,611 यूनिट की सेलिंग होकर 10वे स्थान पर अपना नाम बनाया है जोकि आपको ₹8.10 लाख की प्राइस से शुरू होकर ₹15.50 लाख तक एक्स शोरूम इंडिया देखने मिल जाती है ,जिसमे आपको 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल में 120 ps की पॉवर और 170 NM का टॉर्क ,दूसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल मिलता है ,जोकि 115 bhp की पॉवर के साथ 260 NM का टॉर्क 5-स्पीड /6-स्पीड मैन्युअल और {AMT} ट्रांसमिशन में देखने मिल जाती है ,सिर्फ पेट्रोल मॉडल में आपको 7 स्पीड {DCA} गियरबॉक्स मिल जाता है, जिसमे यह कार वैल्यू फॉर मनी कार आपके लिए बन जाती है |

Read More

Tata Punch Facelift 2025- बिलकुल नए अंदाज के साथ होगी लांच जानिए कीमत, फीचर्स ,कलर, माइलेज मिलेगी पूरी जानकारी

New Maruti Suzuki WagonR 2025 खरीदना चाहते ही तो जान लेना यह सभी बाते मिलेगी पूरी जानकारी

मारुती कंपनी खुद करेगी मॉडिफिकेशन ब्लोबल एक्स्प्रो 2025 में दिखी Swift Champions Concept जानिए प्राइस मिलेगी पूरी जानकारी

Maruti Brezza 2025-सिर्फ ₹8.34 लाख के प्राइस में जानिए फीचर्स ,इंजन,कलर मिलेगी पूरी जानकारी

 

 

Exit mobile version