New Mahindra XUV 700 Facelift🔥की पहली झलक, देखकर हो जाएंगे दीवाने जानिए प्राइस

Mahindra XUV 700 Facelift

महिंद्रा ने दिया सबसे बड़ा अपडेट महिंद्रा कंपनी की सबसे प्रीमियम कार एक्सयूवी 700 होगी फेसलिफ्ट वर्जन के साथ न्यू लुक्स में लॉन्च, पहले से बेहतर और ज्यादा पावर में आपको देखने मिल जाती है । जो भी ग्राहक न्यू कार खरीदनेकी सोच रहे है ,उनके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकती है ,जिसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा ।

Mahindra XUV 700 Facelift डिजाईन

टेस्टिंग के दौरान स्पाई शॉर्ट देखने मिले है, जिसमें मस्कुलर फ्रंट ग्रिल साइड प्रोफाइल में कोई भी बदलाव नहीं किए गए है, लेकिन आपको इसमें न्यू LED हेड लाइट्स ,रियर में ज्यादा खास बदलाव नहीं किए गया है । एलॉय-व्हील नए देखने मिल सकते है, जबकि लॉन्चिंग पर आपको सभी जानकारी मिलने वाली है । बात करे इंटीरियर की तो इसमें न्यू महिंद्रा XEV 9e और BE 6 इलेक्ट्रिक के बेस पर मिल सकते है ।

Mahindra XUV 700 Facelift

Mahindra XUV 700 Facelift इंजन

न्यू महिंद्रा एक्सयूवी 700 फेसलिफ्ट में आपको 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल 197 bhp और 380 NM टॉर्क के साथ देखने मिल जाती है । इसमें आपको 2.2 लीटर टर्बो डीजल पावरफुल इंजन भी दिया गया है,जोकि 182 bhp की पावर 450 NM का टॉर्क जनरेट करता है , बात करे ट्रांसमिशन की तो इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ देखने मिल जाती है ।

Mahindra XUV 700 Facelift फीचर्स

इसमें आपको सभी अपडेट फीचर्स और मॉडर्न लुक्स मिल जाते है | जैसे प्रीमियम डैशबोर्ड,टिल्ट टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील,कनेक्टेड टचस्क्रीन,मल्टीमीडिया कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर वेंटीलेटेड सीट्स ,प्रीमियम साउंड सिस्टम,ऑटो-डिमिंग IRVM ,पैनोरमिक सनरूफ, ADAS लेवल-2, सीक्वेंशियल इंडिकेटर,दमदार सेफ्टी के साथ मिलने वाली है ।

Mahindra XUV 700 Facelift Price

लौन्चिंग:- भारत में महिंद्रा एक्सयूवी 700 वर्शन को लोगोने काफी ज्यादा प्यार दिया है । यह कार 2025 की एंडिंग या 2026 जनवरी में लॉन्च होने वाली है । जिसके लॉन्चिंग की जानकारी सबसे पहिले इस वेबसाइट पर आपको अपडेट मिल जाती है ।

Mahindra XUV 700 Facelift FAQ’S

Que-1}महिंद्रा XUV 700 का माइलेज क्या है?

पेट्रोल मैन्युअल ट्रांसमिशन 13 से 15 kmpl के बिच माइलेज आपको मिलने वाला है ,डीजल मैन्युअल 17 kmpl और 16.57 kmpl ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में जनरेट करती है |

Que-2}एक्सयूवी700 में क्या खास है? 

महिंद्रा एक्सयूवी700 भारत की सबसे किफायती SUV है, जिसमे पॉवरफुल इंजन ,बेस्ट कम्फर्ट ,एडवांस फीचर्स, सबसे बेस्ट लुक्स ,टॉप क्लास सेफ्टी के साथ आपको मिल जाती है |

Que-3}महिंद्रा एक्सयूवी 700 में कितने लोग बैठ सकते हैं?

इसमें 6-7 सीटर वेरिएंट और 5-सीटर  वर्शन भी आपको मिलने वाली है जोकि सबसे ज्यादा बूट स्पेस के साथ मिलती है |

Que-4} XUV700 की टॉप स्पीड कितनी है?

भारत की सबसे फ़ास्ट SUV में एक्स्यूवी 700 का नाम शामिल है ,जिसमे इसकी टॉप स्पीड 160 से 200 kmph तक देखने मिल जाती है |

Read More

न्यू Toyota Fortuner Hybrid🔥Neo Driveपावर, परफॉर्मेंस और स्टाइल का बेमिसाल कॉम्बिनेशन जानिए प्राइस

न्यू Tata Safari Storme GS800🔥इंडियन आर्मी में सेवा देती हुई जाबाज कार जानिए विशेषताएं

न्यू Tata Safari 2025🐘हाथी जैसी मजबूत बॉडी के साथ मात्र ₹15.50 लाख की प्राइस में जानिए फीचर्स, कलर, माइलेज मिलेगी पूरी जानकारी

न्यू Hyundai Alcazar 2025🔥 सबसे ज्यादा फीचर्स के साथ मात्र ₹14.99 लाख की प्राइस में जानिए माइलेज ,कलर मिलेगी पूरी जानकारी

न्यू Kia Carens Clavis🔥नई पहेचान के साथ 7-सीटर सेगमेंट पर करेगी राज मात्र ₹11.49 लाख की प्राइस में

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Hybrid Fortuner लॉन्च – ज़्यादा पावर, कम फ्यूल खर्च! Tata Altroz 2025 फेसलिफ्ट–जानिए क्या-क्या बदला है इस बार 2025 Kia Sonet की पहली झलक – अब मिलेगा बड़ा टचस्क्रीन और नए फीचर्स न्यू Maruti Suzuki Brezza 2025 अब मात्र ₹8.69 लाख की प्राइस में न्यू Kia Clavis सेगमेंट की बेस्ट कार होंगी जल्द लॉन्च जानिए प्राइस