Site icon Auto board

न्यू Aprilia Tuono 457 मात्र ₹3.95 लाख के प्राइस में हुई लांच जानिए माइलेज,फीचर्स,कलर मिलेगी पूरी जानकारी

Aprilia Tuono 457

Aprilia Tuono 457 Design

इटैलियन मोटरसाइकिल निर्माता अप्रिलिया ने अपनी नई नग्न स्पोर्टबाइक टुओनो 457 को भारत में लांच किया है । यह बाइक RS 457 के बेस पर बनाई गई है | टुओनो 457 का डिज़ाइन अग्रेसिव लुक और मॉडर्न डिजाईन को दर्शाता है, इसमें न्यू मस्कुरल फ्यूल टैंक, साइड पैनल, और टेलपीस शामिल हैं बाइक में ऑल-एलईडी लाइट है, जिसमें हेडलाइट के नीचे बूमरैंग-स्टाइल एलईडी डीआरएल शामिल हैं, कम्फ़र्टेबल राइडिंग पोजीशन के लिए इसमें सिंगल-पीस हैंडलबार दिया गया है जोकि सिटी और हाईवे में आपको स्मूद राइड का अनुभव दिलाता है |

Aprilia Tuono 457 Price

अप्रिलिया टुओनो 457 जोकि भारत में महाराष्ट्र के बारामती स्थित पियाजियो के प्लांट में मैन्युफैक्चरिंग हुई है,जिमसे आपको 457 cc इंजन के साथ बहोत ही कम प्राइस में देखने मिल जाती है, जैसे यह स्पोर्ट बाइक ₹3.95 लाख एक्स शोरूम से शुरू होकर ₹4.68 लाख में ऑन रोड मिलती है, जोकि बहोत जल्द इसकी डिलेवरी मिलने वाली है |

Aprilia Tuono 457 Engine

टुओनो में 457 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन है,जो 46.9 bhp की पावर और 43.5 NM का टॉर्क जनरेट करता है  यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है, जिसमें स्लिपर और असिस्ट क्लच शामिल है, जोकि आपको दमदार पॉवर के साथ बेहतर ड्राइव का अहसास दिलाता है |

Aprilia Tuono 457 Safety & Suspension

टुओनो 457 में ड्यूल-बीम एल्युमिनियम फ्रेम है, जो इस सेगमेंट में अद्वितीय है। सस्पेंशन के लिए, इसमें 41 मिमी का अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिया गया है, दोनों प्रीलोड एडजस्टेबल हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320 मिमी का डिस्क और रियर में 230 मिमी का डिस्क ब्रेक है, जिसमें ड्यूल-चैनल ABS आपको देखने मिल जाता है ,जोकि अच्छी सेफ्टी के साथ आपको मिलती है |

Aprilia Tuono 457 Features

अप्रिलिया टुओनो 457 बाइक में 5-इंच का टीएफटी डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस अलर्ट, म्यूजिक, और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स के साथ आपको मिलने वाली है। इसके अलावा इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, तीन राइडिंग मोड्स (इको, स्पोर्ट, और रेन), एडजस्टेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, और ड्यूल-चैनल एबीएस जैसे अपडेट फीचर भी आपको मिलते है |

Aprilia Tuono 457 Competitors

भारतीय बाजार में टुओनो 457 का मुकाबला KTM 390 Duke, Yamaha MT-03, और TVS Apache RTR 310 जैसी बाइक्स से होगा अपने ट्विन-सिलेंडर इंजन और न्यू अपडेट फीचर्स के साथ टुओनो 457 इस सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार के रूप में उभर सकती है।

Read More

TVS Apache RR 310 न्यू स्पोर्टी लुक फुल रेसिंग बाइक 2025 में मात्र ₹2.75 लाख के प्राइस में जानिए फीचर्स मिलेगी पूरी जानकारी

Royal Enfield classic Goan 350 दमदार ओल्ड लुक के साथ हुई लॉन्च जानिए फीचर्स ,कलर ,प्राइस मिलेगी पूरी जानकारी

न्यू Honda nx200😱मात्र ₹1.68 लाख के प्राइस पर जानिए माइलेज,कलर,फीचर्स मिलेगी पूरी जानकारी

न्यू Bajaj Pulsar NS125 मात्र😱₹1.01 लाख के प्राइस में जानिए फीचर्स,माइलेज,कलर मिलेगी पूरी जानकारी

Yamaha MT 15 V2 न्यू अपडेट फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ 2025 में जानिए कीमत मिलेगी पूरी जानकारी

 

Exit mobile version