Site icon Auto board

Honda City Sport: स्टाइलिश एक्सटीरियर, स्पोर्टी इंटीरियर और दमदार इंजन–कीमत और माइलेज देखें!

Honda City Sport

Honda City Sport 

होंडा ने अपनी सबसे बेस्ट सेलिंग सेडान होंडा सिटी को नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है, जिसमें बेहतर पावर स्पोर्टी लुक्स ज्यादा कंफर्ट,बेहतर माइलेज,ग्लौसी ब्लैक स्पोर्ट ग्रिल ,स्पोर्टी स्पॉयलर शार्क फिन एंटीना और होंडा का भरोसा इसके साथ आपको मिलने वाला है । होंडा सिटी स्पोर्ट एक अपग्रेड के रुफ में लॉन्च हुई है, जिसके लिमिटेड यूनिट मार्केट में देखने मिल जाते है ।

Honda City Sport Rear

Honda City Sport Price

न्यू होंडा सिटी स्पोर्ट की प्राइस नए बोल्ड लुक्स में मात्र ₹14.88 लाख एक्सशोरूम से शुरू होने वाली है | जो वैल्यू फॉर मनी आपके लिए बन जाती है । इसमें आपको रेडिएंट रेड मेटैलिक ,मीटरॉयड ग्रे मेटैलिक ,प्लैटिनम व्हाइट पर्ल जैसे कलर के साथ आपको मिलती है ।  जिसमे डे टाइम रनिंग LED ,प्रोजेक्टर सेटअप हेड लाइट्स अग्रेसिव डिजाईन में देखने मिलती है |

Honda City Sport Front

Honda City Sport Features

होंडा ने बहोत ही प्रीमियम फीचर्स और रेड फिनिश इंटीरियर के साथ लॉन्च किया है, जिसमें टिल्ट टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील मल्टीमीडिया कंट्रोल, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल,बड़ी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार प्ले,बेस्ट ग्लौसी ब्लैक AC वेड्स , क्रोम फिनिश डोर,ऑल ब्लैक लेदरेट सीट्स+रेड स्टिचिंग ,कैबिन अट्रैक्टिव बनाने के लिए एम्बिएंट लाइटिंग 7 अलग अलग कलर के साथ आपको यह कार मिलने वाली है।

Honda City Sport Features

Honda City Sport Engine

होंडा की सभी कार में आपको बेस्ट इंजन मिलता है, जैसे इसमें आपको 1.5 लीटर I-VTEC पेट्रोल इंजन (20% इथेनॉल), CVT ऑटोमैटिक गियर बॉक्स पैडल शिफ्टर जो 121 NM की पावर और 145 के क्विक टॉर्क जनरेट करता है ,साथ में 18.4 kmpl माइलेज मिलने वाला है ।

Honda City Sport Safety

अच्छी बिल्ड क्वालिटी के साथ मॉडर्न टेक्नोलॉजी सेफ्टी फीचर्स देखने मिल जाते है, जिसमें( ADAS),मल्टीपल एयरबैग, कोलिशन मल्टीगेशन ब्रेकिंग ,एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर में टॉप क्लास सेफ्टी आपको मिलने वाली है।

Honda City Sport FAQ’S

Que-1}Honda CitySport कितने का एवरेज देती है?

नए हौंडा सिटी स्पोर्ट वेरिएंट में आपको 18.4 kmpl का माइलेज हाईवे और सिटी में मिलने वाला है |

Que-2}Honda City Sport की टॉप स्पीड कितनी है?

हौंडा सिटी स्पोर्ट की स्पीड पॉवर फुल इंजन के साथ 165 प्रति/घंटे kmph की मिलने वाली है |

Que-3}Honda City Sport गाड़ी नई कितने की है?
सिटी स्पोर्ट 2025 मॉडल ₹14.88 के प्राइस से शुरू होती है | जोकि वैल्यू फॉर मनी यह वेरिएंट आपके लिए बन जाता है |
Que-4}क्या होंडा सिटी लॉन्ग ड्राइव के लिए अच्छी है?
हां.. क्युकी इसमें आपको बेस्ट 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन प्रीमियम सीट्स ज्यादा स्पेस के साथ यह कार मिलने वाली है |
Read More
न्यू Hyundai Verna 2025😍सिर्फ ₹11.00 लाख एक्स शोरूम के प्राइस में जानिए फीचर्स ,इंजन ,सेफ्टी मिलेगी पूरी जानकारी
न्यू Tata Curvv 2025😱मात्र ₹9.99 लाख एक्स शोरूम की प्राइस में जानिए फीचर्स,कलर,माइलेज मिलेगी पूरी जानकारी
न्यू Maruti Swift Dzire 2025🔥मात्र ₹6.84 लाख की प्राइस 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग और बेस्ट सेलिंग सेडान के रूप में पेश है
Exit mobile version