Site icon Auto board

New Honda Elevate 2025-बड़ी बूटस्पेस,न्यू फीचर्स,अग्रेसिव लुक के साथ आ गई मचाने धूम जानिए कीमत मिलेगी पूरी जानकारी

Honda Elevate 2025

Honda Elevate 2025 Design 

होंडा कंपनी की बाइक्स भारत में लोगोको बहुत ही ज्यादा पसंद आती है ,लेकिन होंडा ने अपनी कार मैन्युफैक्चरिंग में न्यू अपडेट फीचर्स और न्यू डिजाईन के साथ लांच किया है , जिसके कारण लोग होंडा की कार लेना पसंद करते है ,इसमें आपको LED हेड लैंप और LED फॉग लैंप साथ में पीछे कनेक्टेड टेल लाइट मिल जाती है, ज्यादा मजबूत और बोक्सी लुक यह कार आपको देने वाली है ।

Honda Elevate 2025 Price 

होंडा एलिवेट 2025 में आपको बहुत ही कम कीमत पर मिलने वाली है ,जैसे आपको ₹9.49 लाख एक्स शोरूम से शुरू होकर  ₹16.43 लाख में टॉप मॉडल मिलने वाला है , इस सेगमेंट में सभी कार की प्राइस ₹14.00 लाख एक्स शोरूम से शुरू होती है ,लेकिन यह कार आपको एक SUV सेगमेंट में बहुत ही अच्छे कीमत पर मस्कुलर लुक के साथ मिलती है।

Honda Elevate 2025 Features

होंडा एलिवेट में आपको बहोत ही अच्छे फीचर्स मिलने वाले है ,ब्लैक और टैंन कलर के साथ इंटीरियर आपको मिलता है ,जोकि बहुत ही प्रीमियम फील देता है ,साथ में 10.25″ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,7″ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंबियंट लाइट, वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी हेडलैंप फॉग लैंप और टेल लैंप,रिमोट इंजन स्टार्ट (सिर्फ CVT),पैडल शिफ्टर्स (सिर्फ CVT),वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, एयर प्यूरीफायर,रियर एसी वेंट ,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल  458 लीटर की बड़ी बूट स्पेस के  साथ 16 इंच के एलॉय व्हील जैसे फीचर्स आपको होंडा एलिवेट में देखने मिल जाते है ।

Honda Elevate 2025 Engine

होंडा एलिवेट में आपको टर्बो इंजन नही मिलने वाला है ,लेकिन इसमें आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और I-VTEC इंजन मिलने वाला है, जोकि आपको 119 bhp की पॉवर और 145 NM का टॉर्क 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और (CVT) ट्रांसमिशन में जनरेट करता है ,जिसे आपको कार चलाने में कोई भी दिक्कत नही आने वाली है, बहोत ही अच्छा इंजन होंडा ने इस कार में यूज़ किया है ।

Honda Elevate 2025 Safety 

होंडा एलीवेट में आपको 5 🌟🌟🌟🌟🌟 सेफ्टी मिलने वाली है ,सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो आपको 6-एयरबैग ,हिल स्टार्ट एसिस्ट , व्हीकल स्टेबिलिटी एसिस्ट, इलेट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल(ESC) , ब्रेक एसिस्ट, ABS+EBD, ISOFIX चिल्ड सीट्स साथ में आपको एक नया फीचर मिल जाता है,जोकि और किसी कार में देखने नही मिलता है, लाइन वॉच कैमरा और होंडा स्पेशल सेंसिंग (ADS) के साथ अच्छी बिल्ड क्वालिटी में यह कार मिल जाती है ।

Honda Elevate 2025 Colours 

होंडा एलीवेट में आपको कुल 10 कलर मिलने वाले है ,जैसे फीनिक्स ऑरेंज पर्ल ,ऑब्सिडियन ब्लू पर्ल ,रेडियंट रेड मैटेलिक ,प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मैटेलिक ,लूनर सिल्वर मैटेलिक ,मेटियोरॉयड ग्रे मैटेलिक ,फीनिक्स ऑरेंज पर्ल के साथ क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ ,प्लेटियम व्हाइट पर्ल विथ क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ ,रेडियंट रेड मैटेलिक के साथ क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के के साथ आपको यह कार मिलने वाली है ।

Honda Elevate 2025 Variants 

होंडा एलीवेट में आपको 8 वेरिएंट मिल जाते है, जिसमें आपको बेस मॉडल  Elevate (SV) , Elevate (V) , Elevate (V) CVT, Elevate (VX), Elevate (VX) CVT , Elevate (ZX), Elevate (ZX), CVT , टॉप सेलिंग में आपको Elevate (ZX) CVT Dual Tone इतने वेरिएंट आपको मिलने वाले है,जिसे आप अपने पसंद और बजट के हिसाब से खरीद सकते है ।

Honda Elevate 2025 Mileage 

होंडा कंपनी बाइक में जैसे अपने माइलेज और परफॉर्मेस पर भरोसा दिखाती है ,वैसे ही आपको इस कार में आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन  सिटी में 12-13 kmpl और हाईवे में 17-18 kmpl  का माइलेज मिलने वाला है , अगर हम बात करे CVT ट्रांसमिशन की तो आपको 11-13 kmpl सिटी में और 16-18 kmpl हाईवे में माइलेज मिलने वाला है ,इस कंपनी की सबसे बड़ी खासियत इसके इंजन में आपको मिलती है ,जोकि आपको एक जैसा माइलेज यह कार जितने दिन तक आप चलते हो उतने दिन जेनरेट करती है स्टेबल माइलेज यह कार आपको देती है ।

Honda Elevate 2025 Comparison 

होंडा एलीवेट maruti suzuki Grand Vitara ,Skoda Kushaq , Hyundai Creta ,Kia Seltos, Kia Sonet,Maruti Suzuki Brezza,और Volkswagen Taigun जैसी गाड़ियों के साथ टक्कर करने वाली है ।

Honda Elevate 2025 FAQ’S 

Que-1}होंडा एलिवेट की एक्स शोरूम प्राइस कितनी है |

हौंडा एलिवेटआपको ₹9.49 लाख एक्स शोरूम और टॉप मॉडल ₹16.43 लाख में मिल जाता है |

Que-2}होंडा एलिवेट का ग्राउंड क्लीयरेंस कितना है?

हौंडा एलिवेट में आपको सबसे बड़ा बूट स्पेस 458 लिटिर का और ग्राउंड क्लिअरेंस 220 MM की  मिलने वाली है |

Que-3 }होंडा एलिवेट का माइलेज?

हौंडा एलिवेट आपको सिटी में 12-13 kmpl और हाईवे में 17-18 kmpl  का माइलेज मिलने वाला है|

 

Read More 

KIA Seltos X-Line 2024 जानिए फीचर्स |इंजन |माइलेज | कलर मिलेगी पूरी जानकर

Mahindra XUV 3XO ने किया धमाका मात्र 7.49 लाख में इतने सरे फीचर्स मिलेगी पूरी जानकारी |

Toyota Hilux 2024 limited offer

Maruti Fronx में मिलेगा 28 kmpl का माइलेज जानिए कीमत |फीचर्स |कलर |मिलेगी पूरी जानकारी

Exit mobile version