Tata Harrier Safari Adventure X
टाटा ने भारत में लॉन्च की अपनी बेस्ट सेलिंग SUV का दमदार वर्शन मतलब Tata Harrier Adventure X और Tata Safary Adventure X मॉडल जिसमें आपको प्रीमियम फीचर्स के साथ एडवेंचर कैपेसिटी ,दमदार परफॉर्मेंस, ज्यादा पावर इसमें देखने मिल जाता है । जोकि वैल्यू फॉर मनी आपके लिए होने वाली है ।
फीचर और स्टाइल के आगे प्राइस कम है
न्यू Tata Harrier Safari Adventure X 2025 की ₹18.99 लाख से शुरू होकर ₹19.34 लाख में इसका टॉप मॉडल एडवेंचर एक्स+ आपको मिल जाता है ।

इंटीरियर इतने प्रीमियम देखते ही बोले वाह!
Tata Harrier Safari Adventure X वर्शन फीचर से लैस होने वाला है, जिसमें न्यू इंटीरियर के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार प्ले,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,पैनोरमिक सनरूफ,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,पावर्ड ड्राइवर सीट मेमोरी फंक्शन ,वायरलेस चार्जिंग पैड जैसे और भी फीचर आपको देखने मिल जाते है । इसकी सबसे खास बात इसका नया ग्रीन एक्सटीरियर पेंट है, जो आपको एक न्यू लुक देता है ।

सेफ्टी में बचपन से NO 1
ऑल न्यू Tata Harrier Safari Adventure X अधिक सेफ्टी और टॉप क्वालिटी फीचर्स मिलने वाले है । जैसे ADAS+एडॉप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (AT),360 कैमरा HD सराउंड व्यू के साथ सेगमेंट की सबसे सेफ कार आपको मिल जाती है ।
एडवेंचर इंजन है मतलब ज्यादा पावर
नए लुक्स और ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ आपको Tata Harrier Safari Adventure X मिल जाती है। इसमें 2.0 लीटर Krytic डीजल इंजन दिया गया है । जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स शामिल है ।
Read More
नई Mahindra Scorpio N 2025 – क्या अब यह बनेंगी नंबर 1 SUV?
Hyundai Tucson 2025 में क्या है खास? नई टेक्नोलॉजी और प्रीमियम लुक का तड़का!🔥