न्यू वेस्पा एसएक्सएल 125 की प्राइस ₹1.35 लाख से शुरू होकर ₹1.45 लाख तक एक्स शोरूम इंडिया देखने मिलती है |

न्यू वेस्पा में आपको 12 नए कलर और 4 वेरिएंट देखने मिल जाते है जिसमे आप अपने बजट और कम्फर्ट के चलते चॉइस कर सकते है |

न्यू वेस्पा में आपको 125 सीसी पेट्रोल इंजन मिल जाता है जोकि 45 kmpl तक माइलेज जनरेट करता है | जो साइलेंट ड्राइव का फील आपको देता है |

वेस्पा सेगमेंट की बेस्ट स्कूटर है जिसमे आपको LED हेड लाइट इलेक्ट्रिक स्टार्ट लो फ्यूल इंडिकेटर और पिलियन सीट भी देखने मिलती है |

वेस्पा कंपनी आपको इसमें बेस्ट कलर आप्शन देती है जिसमे इंटालियन डिजाईन क्लासिक लुक के साथ  शानदार स्कूटर आपको मिलने वाली है |