लैम्बॉर्गिनी उरुस एक इटैलियन लग्जरी एसयूवी है, जिसकी कीमत ₹4.18 करोड़ रुपये से शुरू होकर ₹4.57 करोड़ रुपये तक जाती है।

लैम्बॉर्गिनी उरुस में आपको न्यू इंटीरियर प्रीमियम अपडेट  फीचर्स के साथ मिल जाती है |

लैम्बॉर्गिनी उरुस में आपको दमदार इंजन ज्यादा पॉवर न्यू डिजाईन जोकि इसे बाकि सभी कार से अलग बनती है |

लैम्बॉर्गिनी उरुस  में आपको 4.0 लीटर वी8 ट्विन-तुर्बोचार्ड पेट्रोल मिल जाता है जिमसे 650 PS की पॉवर और 800 NM का टॉर्क  जनरेट करती है |