Site icon Auto board

न्यू Maruti Swift CNG 2025 बेस्ट इंजन के साथ ज्यादा माइलेज जानिए प्राइस फीचर्स कलर मिलेगी पूरी जानकारी

maruti swift CNG 2024

Maruti Swift CNG 2025 Design 

मारुति स्विफ्ट लोगोको काफी पसंद आती है , यह कार अभी new swift cng के साथ लॉन्च हो चुकी है। यह कार हार्टेक्ट प्लेटफार्म पर बनाई गई है , इस कार में बहुत ज्यादा चेंजेस कर दिए गए है ,जिसमे सेफ्टी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है ,नए लाइट दिए गए है , बहुत सारे न्यू कलर आपको मिल जाते है , इस कार सब लोग इसे खरीद सकते है ,उस हिसाब से प्राइस रखा गया है ,इस कार में राइड क्वालिटी बहुत ही अच्छी बना दी गई है ।

Maruti Swift CNG 2025 Price

maruti suzuki swift cng के प्राइस की बात करे तो आपको CNG के लिए थोड़े ज्यादा पे करने होंगे लगभग ₹1.00 लाख तक आपको सीएनजी मिल जाता है ,अगर हम बात करे इसकी प्राइस की तो आपको इस कार का बेस मॉडल 8.20 लाख में और टॉप मॉडल आपको लगभग ₹9.19 लाख में एक्स शोरूम मिलने वाली है , जोकि स्विफ्ट की प्राइस बहुत ही कम है।

Maruti Swift CNG 2025 Features 

मारुति स्विफ्ट में आपको पहिले से ज्यादा फीचर्स मिल जाते है ,जैसे 9 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो के साथ एप्पल कार्प्ले ,LED प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ में LED टेल लैंप ,15 इंच के एलॉय व्हील ,क्रूज कंट्रोल,ऑडियो कंट्रोल्स,6 स्पीकर ,रियर एसी वेड्स ,वायरलेस चार्जिंग , सुजुकी कार कनेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ यह कार आपको मिल जाती है।

Maruti Swift CNG 2025 Engine 

मारुति स्विफ्ट में आपको 1.2 लीटर का Z-सीरीज पेट्रोल इंजन मिल जाता है ,जोकि आपको 82 bhp की पावर और 112 NM का टॉर्क 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT में मिल जाती है ,जोकि नॉर्मल पावरफुल इंजन है।

Maruti Swift CNG 2025 Safety 

न्यू मारुती सुजुकी स्विफ्ट में आपको सिर्फ⭐ सेफ्टी रेटिंग मिली है जिसे भारत NCAP द्वारा टेस्ट किया गया है ,लेकिन आपको इसके बेस मॉडल से ही बहुत अच्छी सेफ्टी मिल जाती है ,जैसे 6 एयर बैग्स ,ABS+EBD, इलेट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम,हिल होल्ड एसिस्ट,रिवर्स पार्किंग कैमरा ,ISOFIX, 3 प्वाइंट सीट बेल्ट ,सीट बेल्ट रिमाइंडर सभी सीट्स के लिए इतने सभी फीचर्स इस कार में आपको मिल जाते है ।

Maruti Swift CNG 2025 Colours 

मारुति स्विफ्ट में आपको नए 9 कलर्स दिए गए है ,जिसमे आपको सिजलिंग रेड मैटेलिक , प्राइम लस्टर ब्लू ,प्राइम नोवेल ऑरेंज ,मैग्मा ग्रे मैटेलिक ,प्राइम स्लेडिड सिल्वर , पर्ल आर्कटिक व्हाइट ,सिजलिंग रेड के साथ पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ , लुस्टर ब्लू के सह पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ ,पर्ल आर्कटिक व्हाइट के साथ पर्ल मिडनाइट ब्लैक रूफ इन सभी कलर के साथ आपको न्यू स्विफ्ट मिल जाती है।

Maruti Swift CNG 2025 Veriants 

मारुति स्विफ्ट में आपको सबसे पहिले बेस मॉडल Swift LXi मिल जाता है ,टॉप सेलिंग में आपको Swift ZXi मिल जाता है ।टॉप मॉडल में आपको Swift ZXi Plus AMT DT मिल जाते है।

Maruti Swift CNG 2025 Mileage 

मारुति स्विफ्ट में आपको बहुत ही अच्छा माइलेज मिल जाता है ,इसके पेट्रोल वेरिएंट में आपको 22.38 kmpl से लेकर 22.56 kmpl के माइलेज मिलने वाला है । स्विफ्ट के CNG की बात करे तो आपको 35 kmpl का मिलेगी मिल जाता है ,जोकि और किसी कार में देखने नही मिलता है ।

Maruti Swift CNG 2025 Competitor 

मारुति स्विफ्ट में आपको बहुत कार में सीएनजी का विकल्प मिल जाता है, जैसे आपको मारुति बलेनो , हुंडई ग्रैंड i10  NiosCNG,Tata Tiago CNG, maruti WagonR CNG ,Tata Altroz CNG, Renault Kinger CNG , Hyundai i20 CNG ,Maruti Fronx CNG इन सभी कर के साथ टक्कर देने वाली है मारूति सुजुकी स्विफ्ट CNG।

Maruti Swift CNG 2025 FAQ’S 

Que-1 } मारुति स्विफ्ट CNG लेनेके फायदे ?

मारुति स्विफ्ट सीएनजी में 38 kmpl आपको कार का माइलेज इंक्रीज हो जाता है, जिसे आपके बहुत ज्यादा रेगुलर पैसे सेव हो जाते है ।

Que-2} क्या स्विफ्ट CNG में अवेलेबल है ?

मारुति स्विफ्ट CNG की लॉन्चिंग जल्दी ही होने वाली है ।

Que-3} स्विफ्ट में या किसी कार में CNG या फिर petrol अच्छा है ?

स्विफ्ट में आपन सीएनजी बहुत ही जल्द लॉन्च होने वाला है लेकिन आप रेगुलर कार ड्राइव करते है तो आपको सीएनजी बहुत ही अच्छा विकल्प है लेकिन आप दूर के ट्रिप करते है तो आपको पेट्रोल सबसे अच्छा ऑप्शन है ।

Read More 

मारुती कंपनी खुद करेगी मॉडिफिकेशन ब्लोबल एक्स्प्रो 2025 में दिखी Swift Champions Concept जानिए प्राइस मिलेगी पूरी जानकारी

न्यू Hyundai Exter 2025 मात्र ₹6.20 लाख के प्राइस में बेस्ट इंजन ,टॉप फीचर्स ,बेहतर सेफ्टी के साथ आपको मिल जाती है

Tata Punch Facelift 2025- बिलकुल नए अंदाज के साथ होगी लांच जानिए कीमत, फीचर्स ,कलर, माइलेज मिलेगी पूरी जानकारी

न्यू Mahindra Bolero Neo 2025 सबसे कम कीमत पर 7 सीटर SUV पॉवरफुल इंजन के साथ जानिए कीमत माइलेज मिलेगी पूरी जानकारी

 

 

Exit mobile version