Site icon Auto board

Maruti S-presso खरीदी पुनीत सुपरस्टार ने जानिए क्या है खास price |कलर |इंजन मिलेगी पूरी जानकारी

Maruti suzuki S-Presso

Maruti S-presso Design

S-presso यह कार एक छोटे प्लेटफार्म पर डिजाइन की गई है,ताकि जिनका बजट थोड़ा कम है वो लोग इस कार को आसानी से खरीद सकते है ,वैसे देखा जाय तो यह कार  Alto जैसी गाड़ियों पर आधारित है , अच्छा खासा आपको स्पेस मिल जाता है , बाकी गाड़ियों के मुकाबले इसमें थोड़े ज्यादा फीचर्स और इंजन परफॉर्मेंस देखने मिल जाते  है ।

 Maruti S-presso Price

एस-प्रीसो बहुत ही कम कीमत में आपको मिल जाती जाती है ,जैसे 4.26 लाख से शुरू होकर 6.12 लाख तक एक्स शोरूम आपको मिल जाती है ,ऑन रोड की बात करे तो आपको 5.04 लाख में आपको मिल जाती है । आप अपने बजट के हिसाब से आप खरीद सकते है ।

Maruti S-presso Variant List 

इस कार में आपको 9 वेरिएंट देखने मिल जाते है , जोकि सबसे पहिला S-Presso STD, S-Presso Dream Edition , S-Presso LXi,  यह वेरिएंट सबसे ज्यादा लोग पसंद करते है S-Presso VXi , S-Presso VXi Plus , S-Presso VXi Opt AT , S-Presso LXi CNG , S-Presso VXi Plus Opt (AT) , S-Presso VXi CNG इतने वेरिएंट आपको मिल जाते है ,जोकि आप अपने पसंद से खरीद सकते है ।

Maruti S-Presso Features

फीचर्स की बात करे तो कम बजट में आपको अच्छे फीचर्स मिल जाते है , जोकि टच स्क्रीन के साथ एंड्राइड ऑटो +एप्पल कार्प्ले , 2 म्यूजिक स्पीकर , 2 एसी विंड्स, 240 लिटिर का बूट स्पेस ,टॉप मॉडल में इलेट्रॉनिक orvm, 14 इंच के साधे व्हील मिल जाते है ।

Maruti S-Presso Engine Specifications 

इस कार में आपको 998 cc का इंजन मिल जाता है, जोकि 55 bhp की पावर और 82.1 NM का टार्क 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 89 NM का टॉर्क 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जनरेट करता है, थोड़ी कम है लेकिन इस सेगमेंट में आपको बहुत अच्छी पावर मिल जाती है ।

Maruti S-Presso Safety Features 

सेफ्टी में मारुति सुजुकी को ध्यान देना होगा लेकिन इसमें आपको 2 एयर बैग्स,5 सीट बेल्ट ,ऑटो हिल स्टेबिलिटी कंट्रोल , पीछे पार्किंग सेंसर,ABS+EBD भी मिल जाते है ।

Maruti S-Presso Mileage 

एस-प्रेसों  में आपको अच्छा माइलेज मिलने वाला है ,जैसे आप मैन्युअल ट्रांसमिशन लेते है, तो आपको 24.12 kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लेते है, तो आपको 25.3 kmpl का माइलेज मिल जाता है ,लेकिन सिटी में आपको 22 kmpl का माइलेज यह कार आरामसे आपको निकले देनी वाली है, जोकि बहुत ही अच्छा काम सुजुकी ने किया है ।

Maruti S-Presso Colours 

एस-प्रेसों में आपको 7 कलर देखने मिल जाते है ,जैसे सॉलिड फायर रेड , मैटेलिक सिल्की सिल्वर , पर मिडनाइट ब्लैक ,सॉलिड व्हाइट , सॉलिड सिजल ऑरेंज जोकि सबसे अच्छा लगता है , मैटेलिक गार्नाइट ग्रे, पर्ल स्टेरी ब्लू जैसे कलर आपको मिल जाते है।

Maruti S-Presso FAQ’S

Que -1} मारुति एस प्रेसों की क्या कीमत है ?

मारुति एस प्रेसों की कीमत ₹ 4.26 लाख से एक्स शोरूम और टॉप मॉडल 6.12 लाख में आपको मिल जाता है ।

Que-2}एस प्रेसों का माइलेज कितना है ?

एस-प्रेसों का माइलेज सिटी में आप देखे तो आपको  23 kmpl और आप कंपनी की तरफ से 25 kmpl का माइलेज एस-प्रेसों  में मिलने वाला है ।

Que-3} मारुति एस प्रेसों में कितने एयर बैग्स आते है ?

मारुति एस प्रेसों में आपको 2 एयर बैग्स और 5 सीट बेल्ट मिल जाते है ।

Maruti Fronx में मिलेगा 28 kmpl का माइलेज जानिए कीमत |फीचर्स |कलर |मिलेगी पूरी जानकारी

Mahindra Scorpio Classic S11 💖दिलोकी धड़कन जानिए क्या है, खास लोग करते है इतना पसंद |

Mahindra XUV 3XO ने किया धमाका मात्र 7.49 लाख में इतने सरे फीचर्स मिलेगी पूरी जानकारी |

Mahindra Thar ROXX Price and Features :- धमाकेदार एंट्री के साथ लॉन्च हुई महिंद्रा थार रॉक्स 🎀

नया ”Leader” मतलब Toyota Fortuner Leader Edition :- नए फीचर्स ज्यादा पॉवर के साथ लांच

Exit mobile version